कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के विदेशी खिलाड़ियों का मानना है कि भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली अगले साल इंडियन प्रीमियर लीग के तीसरे टूर्नामेंट में केकेआर टीम की अगुआई करने के लिए सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति हैं।
इस साल दक्षिण अफ्रीका में दूसरे टूर्नामेंट में अंतिम स्थान पर रहने वाली शाहरुख खान की टीम ने न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम के कप्तानी छोड़ने के बाद नये कप्तान की घोषणा नहीं की है।
दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज मोर्ने वान विक और ऑस्ट्रेलिया के ब्रेड हाज का मानना है कि अपार अनुभव के साथ बंगाल का बायें हाथ का बल्लेबाज इस काम के लिए सर्वश्रेष्ठ है।
आईपीएल में पदार्पण करते हुए केकेआर टीम की ओर से पाँच मैचों में 167 रन जोड़ने वाले वान विक ने कहा‘मुझे अगले आईपीएल में गांगुली की अगुआई में खेलने में खुशी होगी। उसे केकेआर टीम का कप्तान बनना चाहिए क्यों वह काफी अनुभवी क्रिकेटर है।’
उन्होंने कहा‘निजी तौर पर मैं कभी उसके नेतृत्व में नहीं खेला और ऐसा करने में मुझे खुशी होगी।'
आईपीएल टू में केकेआर टीम की ओर से सर्वाधिक 365 रन बनाने वाले हाज भी वान विक से सहमत हैं और उनका मानना है कि भारतीय हालात और खिलाड़ियों की जानकारी कप्तानी के लिए उन्हें उपयुक्त बनाते हैं।
पहले चैम्पियन्स लीग टी20 टूर्नामेंट में विक्टोरिया बुशरेंजर्स की ओर से खेलने के लिए यहाँ मौजूद हाज ने कहा‘गांगुली कप्तान के रूप में अच्छा चयन होगा। उसे भारत के हालात और पिचों की अच्छी जानकारी है और इसके अलावा वह कई स्थानीय खिलाड़ियों को भी काफी अच्छी तरह जानता है।’
वान विक और हाज ने इसके अलावा पाकिस्तान के महान गेंदबाज वसीम अकरम को टीम के गेंदबाजी सलाहकार के रूप में जोड़ने की संभावना पर भी उत्सुकता जताई।