Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कैफ को टीम में वापसी की उम्मीद

हमें फॉलो करें कैफ को टीम में वापसी की उम्मीद
जयपुर (वार्ता) , बुधवार, 1 जुलाई 2009 (16:21 IST)
टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे मध्यक्रम बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने अब भी भारतीय टीम में वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी है।

उत्तरप्रदेश रणजी टीम के कप्तान कैफ ने कहा कि घरेलू क्रिकेट में वे लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और इसके आधार पर उन्हें राष्ट्रीय टीम में वापसी की पूरी उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि मैंने पिछले सीजन में एक हजार से अधिक रन बनाए थे। इसके अलावा मैं खाली समय में भी कड़ी मेहनत कर रहा हूँ। मैं खेल के तीनों स्वरूप टेस्ट, वनडे और टवेंटी-20 के लिए खुद को फिट महसूस करता हूँ।

कैफ को गत इंडियन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट के दौरान राजस्थान रॉयल्स टीम से बाहर कर दिया गया था। इस बारे में पूछे जाने पर कैफ ने कहा कि अंतिम एकादश में शामिल करने का फैसला तो कप्तान शेन वॉर्न को ही करना है।

गौरतलब है कि रॉयल्स की टीम छह जुलाई को इंगलैंड की घरेलू टी-20 चैंपियन मिडलसेक्स के साथ एक प्रदर्शनी मैच खेलना है।

बहरहाल जब कैफ से दूसरे आईपीएल टूर्नामेंट में रॉयल्स के खराब प्रदर्शन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि इस बार टीम का हिस्सा नहीं होने के कारण मैं इसके प्रदर्शन के बारे में कुछ नहीं कह सकता।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi