इंग्लैंड के क्रिकेट कप्तान पॉल कॉलिंगवुड ने भारतीय नौजवान स्पिनर पीयूष चावला को उत्साह से लबरेज बहुत ही प्रतिभावान गेंदबाज बताया है।
कॉलिंगवुड ने शुक्रवार को यहाँ भारत के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में अपनी टीम की हार के बाद कहा कि चावला बहुत ही ऊर्जावान और वनडे मैचों के लिए एकदम फिट खिलाड़ी हैं।
चावला ने इस मैच में 60 रन पर तीन विकेट लेकर भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी गुगली पर बोल्ड हुए कॉलिंगवुड ने कहा कि वह काफी कसी हुई और विविधता भरी गेंदबाजी करते हैं।
यह पूछे जाने पर कि क्या बीच के ओवरों में स्पिनरों का सामना करने में इंग्लैंड के स्पिनरों की असमर्थता चिंता का विषय नहीं है। कॉलिंगवुड ने कहा कि हम एक बड़े योग का पीछा कर रहे थे। ऐसे में बीच के ओवरों में विकेट गँवाना कोई अनहोनी बात नहीं है।
मेजबान टीम के कप्तान ने कहा कि छह रन से ज्यादा के औसत से स्कोर करने की चुनौती आसान नहीं होती। फिर भी हम भारत के स्कोर के काफी नजदीक तक पहुँचे, जिससे साबित होता है कि इंग्लैंड बड़े योग का पीछा करने में पूरी तरह सक्षम है। क्या स्पिनर मोंटी पनेसर को टीम से बाहर रखना इंग्लैंड के लिए महँगा साबित नहीं हुआ?
यह पूछे जाने पर कॉलिंगवुड ने कहा कि पिच पर घास और उछाल को देखते हुए हमने यह फैसला किया था। उन्होंने कहा कि हमें भारतीय बल्लेबाजों को जीत के श्रेय से वंचित नहीं करना चाहिए।
भारत की फौलादी बल्लेबाजी के सामने कोई भी गेंदबाजी आक्रमण औसत नजर आती है। मैच में पाँच विकेट लेने वाले एंड्रयू फ्लिंटॉफ की फिटनेस के बारे में उन्होंने कहा कि वह पूरी तरह ठीक हैं। घुटने में थोड़ी जकड़न के बावजूद अगले मैच में उनके खेलने को लेकर कोई संदेह नहीं है।