भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया के नए कोच के लिए गंभीरता से तलाश शुरू कर दी है। इसके लिए जल्दी ही विज्ञापन दिया जा रहा है।
कार्यसमिति और विशेष आम सभा की बैठक के बाद बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष एन.श्रीनिवासन ने बताया कोच के लिए यह विज्ञापन कुछ दिन में ही आ जाएगा।
उन्होंने बताया कि बोर्ड ने फैसला किया है कि कुछ क्रिकेट बोर्डों की वेबसाइटों के जरिए भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच के लिए विज्ञापन देने का फैसला किया गया है।
गौरतलब है कि विश्व कप में शर्मनाक पराजय के बाद ग्रेग चैपल के जाने के बाद से भारतीय क्रिकेट टीम को कोई कोच नहीं है। बोर्ड ने बांग्लादेश और इंग्लैंड के दौरे के लिए क्रिकेट मैनेजर की नियुक्ति की गई है और यही तरीका ट्वेंटी-20 विश्व कप के लिये अपनाया है।
इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम का मैनेजर चंदू बोर्डे को बनाया गया है जबकि लालचंद राजपूत को दक्षिण अफ्रीका ट्वेंटी-20 चैम्पियनशिप में जाने वाली टीम के लिए यह काम सौंपा गया है।