कोच्चि पर जीत के साथ चेन्नई प्लेऑफ में
चेन्नई , गुरुवार, 19 मई 2011 (10:09 IST)
टीम इंडिया में जगह बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा की साहसिक पारी (नाबाद 46 रन) से गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स ने कोच्चि टस्कर्स केरल आईपीएल मैच में 11 रन से हराकर प्लेऑफ में जगह बना ली।साहा ने 33 गेंदों में एक चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 46 रन की पारी खेलकर टीम को पांच विकेट पर 152 रन तक पहुंचा दिया। इसके जवाब में कोच्चि की टीम ब्रैड हॉज (नाबाद 51) के अर्द्धशतक के बावजूद पांच विकेट पर 141 रन ही बना सकी। इस हार के साथ टूर्नामेंट में उसका अभियान भी समाप्त हो गया।चेन्नई इस जीत के साथ 13 मैचों में 18 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। वह प्लेआफ में जगह बनाने वाली दूसरी टीम है। इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेऑफ में जगह बना चुकी है। चेन्नई ने साथ ही अपने मैदान पर शत-प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड भी कायम रखा। कोच्चि ने 14 मैचों में 12 अंकों के साथ टूर्नामेंट में अपना अभियान समाप्त किया।जीत के लिए 153 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोच्चि की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान पार्थिव पटेल सिर्फ छह रन बनाकर चलते बने। ब्रैंडन मैकुलम (33) और ज्ञानेश्वर राव (19) ने दूसरे विकेट के लिए 34 रन जोड़े।मैकुलम 37 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 33 रन बनाए1 रवीन्द्र जडेजा 13 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 19 रन बनाकर आउट हुए। हॉज ने 42 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 51 रन की शानदार पारी खेली लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके। चेन्नई की ओर से रविचंद्रन अश्विन, डग बोलिंजर, शादाब जकाती और ड्वेन ब्रावो ने एक-एक विकेट लिया।इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे चेन्नई ने हालांकि नियमित अंतराल पर अपने विकेट गंवाए लेकिन पांचवें नंबर के बल्लेबाज साहा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर पर पहुंचा दिया।साहा के बाद चेन्नई के लिए दूसरा सर्वाधिक स्कोर ओपनर माइक हसी का रहा, जिन्होंने 37 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 32 रन बनाए। मुरली विजय ने तीन चौकों की मदद से 16, सुरेश रैना एक चौके और दो छक्कों की मदद से 19, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने एक छक्के के सहारे 13 रन और एल्बी मोर्कल ने नाबाद 13 रन बनाए। कप्तान महेन्द्रसिंह धोनी नौ रन बनाकर आउट हुए।चेन्नई ने 19 रन पर विजय को, 40 रन पर रैना को, 60 रन पर बद्रीनाथ को, 97 रन पर हसी को और 116 रन पर धोनी को गंवाया। साहा और मोर्कल ने छठे विकेट की अविजित साझेदारी में 3.4 ओवर में 36 रन बटोरे।कोच्चि के लिए लेफ्ट आर्म स्पिनर रवीन्द्र जडेजा 26 रन पर दो विकेट लेकर सबसे सफल रहे। आरपी सिंह को 34 रन पर एक विकेट, शांतकुमारन श्रीसंथ को 23 रन पर एक विकेट और ब्रैड हॉज को 24 रन पर एक विकेट मिला। (वार्ता)