Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कोटला टेस्ट ड्रॉ की ओर

दूसरी पारी में भारत 43/2

Advertiesment
हमें फॉलो करें फिरोजशाह कोटला
नई दिल्ली (वेबदुनिया न्यूज) , शनिवार, 1 नवंबर 2008 (22:37 IST)
बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सिरीज के तीसरे टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत के विशाल स्कोर का बेहतरीन जवाब दिया। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 577 रनों पर खत्म हुई। दो पारियों में बड़े स्कोर बनने से यह टेस्ट अब ड्रॉ की ओर जा रहा है।

चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में वीरेंद्र सहवाग (16) और ईशांत शर्मा (1) के विकेट खोकर 43 रन बना लिए थे। अब टेस्ट में केवल एक दिन बचा है और भारत की कुल बढ़त 79 रन हो गई है, जबकि उसके आठ विकेट शेष हैं।

खेल खत्म होने के समय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर 21 और राहुल द्रविड़ 5 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।

भारत की दूसरी पारी में भी सहवाग ने अपने घरेलू दर्शकों को निराश किया। वे केवल 16 रन बनाकर ब्रेट ली की गेंद पर बोल्ड हो गए। पहला विकेट जल्द गिर जाने के बाद कुंबले ने ईशांत को नाइट वॉचमैन के रूप में भेजा, लेकिन स्टूअर्ट क्लार्क ने उन्हें 1 रन के निजी योग पर पोंटिंग के हाथों कैच करवा दिया।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 577 रनों पर खत्म हुई। आज के खेल का आकर्षण माइकल क्लार्क का शतक और वीरेंद्र सहवाग के पाँच विकेट रहे।

ऑस्ट्रेलिया ने आज पहले ही सत्र में औपचारिक रूप से फॉलोऑन बचा लिया। माइकल क्लार्क ने जिम्मेदारी से खेलते हुए अपने टेस्ट करियर का आठवाँ शतक लगाया। क्लार्क ने शेन वॉटसन, हैडिन और कैमरुन व्हाइट के साथ साझेदारियाँ निभाकर भारत को हावी होने का मौका नहीं दिया।

सहवाग ने अपने करियर में पहली बार पारी में पाँच विकेट चटकाए। सहवाग ने पाँच में से चार विकेट बोल्ड आउट करके लिए। कुंबले ने 112 रनों पर 3 जबकि मिश्रा ने 144 रनों पर दो विकेट लिए।

टेस्ट के चौथे दिन कल के अविजित बल्लेबाज शेन वॉटसन और उपकप्तान माइकल क्लार्क ने 338/4 के स्कोर से आगे खेलने शुरू किया। दोनों बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को उस स्थिति में पहुँचाया, जहाँ उस पर फालोऑन का खतरा टल गया।

वॉटसन को वीरेंद्र सहवाग ने अपनी फिरकी के जाल में उस वक्त उलझा दिया जब वे 36 रनों के निजी योग पर थे। सहवाग का यह चौथा विकेट था। क्लार्क-वॉटसन ने पाँचवें विकेट के लिए 73 रन जोड़े। वॉटसन जब आउट हुए तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 399 रन था।

विकेट कीपर बल्लेबाज हैडिन ने क्रीज पर आते ही कुछ बड़े स्ट्रोक्स लगाए, लेकिन वे एक अतिमहत्वाकांक्षी प्रहार करने की कोशिश में कुंबले की गेंद पर महेंद्रसिंह धोनी के हाथों स्टम्प आउट हुए। हैडिन ने 17 रन बनाए। कुंबले को ऑस्ट्रेलियाई पारी के 132वें ओवर में पहला विकेट मिला।

व्हाइट अपने अर्धशतक से 6 रन दूर रह कर सहवाग का शिकार बन गए। सहवाग ने उन्हें बोल्ड करके पारी में अपना पाँच विकेट पूरे किए।

ब्रेट ली (8) क्लार्क का ज्यादा देर तक साथ नहीं निभा सके और कुबंले की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। शतक पूरा करने के बाद क्लार्क अमित मिश्रा की गेंद को एक्सट्रा कवर बाउंड्री के पार पहुँचाने के प्रयास में सीमा रेखा पर जहीर खान के हाथों में समा गए।

क्लार्क ने 112 रनों की ठोस पारी में 253 गेंदों का सामना किया और छह बार गेंद को चौके के लिए भेजा जबकि एक बार छ्क्का भी उड़ाया। क्लार्क आउट होने वाले ऑस्ट्रेलिया के नौवें बल्लेबाज रहे।


भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट का ऑनलाइन स्कोरकार्ड

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi