Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कोबराज पर भारी पड़े किंग्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई , गुरुवार, 29 सितम्बर 2011 (01:08 IST)
कैरेबियाई ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (नाबाद 46 रन और दो विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने दक्षिण अफ्रीका की चैंपियन टीम केप कोबराज को यहां चैंपियंस लीग ट्‍वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप 'ए' मैच में दो गेंदें शेष रहते चार विकेट से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की।

ब्रावो की अगुआई में चेन्नई के गेंदबाजों ने पहले बल्लेबाजी कर रही कोबराज टीम को सात विकेट पर 145 रन के औसत स्कोर पर रोक दिया और फिर ब्रावो की ही विस्फोटक पारी से मेजबान टीम ने 19.4 ओवर में 146 रन का विजयी लक्ष्य हासिल कर लिया।

ब्रावो ने चेन्नई की ओर से सबसे अच्छी गेंदबाजी कर चार ओवर में 23 रन देकर न सिर्फ दो विकेट लिए बल्कि 25 गेंदों में धुआंधार नाबाद 46 रन पीटकर चेन्नई को जीत की मंजिल दिला दी। उन्होंने इस दौरान तीन चौके और दो छक्के जड़े।

यह मैच दोनों टीमों के ऑलराउंडरों के प्रदर्शन के लिए याद किया जाएगा। चेन्नई ने हलए जहां ब्रावो ने मैच विजयी प्रदर्शन किया, वहीं कोबराज के जीन पाल डुमिनि ने तेज तर्रार 29 रन बनाने के बाद गेंदबाजी में चार ओवर में 19 रन पर चार विकेट निकालकर अपने करिअर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

चेन्नई की ओर से मोर्कल ने तीन ओवर में 26 और डग बोलिंजर ने चार ओवर में 25 रन देकर दो-दो विकेट निकाले। रविचंद्रन अश्विन को चार ओवर में 26 रन देकर एक विकेट मिला।

कोबराज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और नियमित अंतराल पर उसके विकेट गिरते रहे। कोबराज के लिए इंग्लिश बल्लेबाज ओवेस शाह ने सर्वाधिक 45 रन बनाए।

ओवेस शाह ने 38 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 45 रन जोड़े और जेपी डुमिनि (29) के साथ चौथे विकेट के लिए 57 रन की साझीदारी कर टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया। वह 17वें ओवर में पांचवें विकेट के रूप में एल्बी मोर्कल की गेंद पर माइक हसी के हाथों कैच आउट हुए।

डुमिनि ने 24 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 29 रन बनाए जबकि ओपनर हर्शल गिब्स और डेन विलास ने 18-18 बनाए। कोबराज को 14 अतिरिक्त रन भी मिले।

औसत लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई एक समय 11.5 ओवर में 77 रन पर अपने पांच विकेट खोकर संघर्ष के लिए मजबूर हो गया था लेकिन ब्रावो के साथ कप्तान महेन्द्रसिंह धोनी (15) की छठे विकेट के लिए 5.5 ओवर में 43 रन की धमाकेदार साझीदारी ने चेन्नई को वापसी दिलाई।

हालांकि धोनी खुद कुछ खास नहीं कर सके और 17 गेंदों पर 15 रन बनाने के बाद वह 120 के टीम स्कोर पर बोल्ड हुए तो मेजबान टीम एक बार फिर संकट में दिखाई दी लेकिन ब्रावो थमने के मूड में नहीं थे।

'मैन ऑफ द मैच' ब्रावो के बेधड़क आक्रमणों से टीम चेन्नई आखिरी 2.4 ओवरों 33 रन लूट लिए। दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज डेल स्टेन को तो ब्रावो ने 19वें ओवर में एक छक्का और दो चौके जड़कर 17 रन ले लिए।

चेन्नई की ओर से ओपनर माइक हसी ने 24 गेंदों में 29, मुरली विजय ने 10 गेंदों में 14 और सुरेश रैना ने 23 गेंदों में 20 रन बनाए। डुमिनी ने हसी, रैना, सुब्रह्मण्यम बद्रीनाथ (2) और रिद्धिमान साहा (6) के विकेट लिए जबकि वेर्नोन फिलेंडर को चार ओवर में 36 रन देकर दो विकेट मिले। उन्होंने धोनी और विजय को आउट किया। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi