Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कोहली की विशेष पारी ने अंतर पैदा किया : रज्जाक

Advertiesment
हमें फॉलो करें कोहली की विशेष पारी ने अंतर पैदा किया : रज्जाक
फतुल्लाह , गुरुवार, 27 फ़रवरी 2014 (15:41 IST)
फतुल्लाह। बांग्लादेश के बाएं हाथ के स्पिनर अब्दुर रज्जाक ने स्वीकार किया कि एशिया कप के शुरुआती मुकाबले में उनकी टीम को मिली 6 विकेट की हार में भारतीय कप्तान विराट कोहली की 136 रन की विशेष पारी ने सारा अंतर पैदा किया।
FILE

रज्जाक ने मैच के बाद कहा कि मैं कहूंगा कि हमारे गेंदबाजों ने इतना खराब प्रदर्शन नहीं किया। हमारे लिए कुछ भी गलत नहीं रहा। कभी-कभार क्रीज पर कुछ विशेष चीजें हो जाती हैं और आप हार जाते हैं। विराट ने भारत के लिए ऐसा ही किया।

कोहली की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी टीम के लिए बेहतरीन खेल दिखाया। सर्कल में 5 क्षेत्ररक्षकों को लगाने के बावजूद उन्होंने 1-1 रन जुटाकर अच्छा किया। निश्चित रूप से इसका श्रेय उन्हें दिया जाना चाहिए, लेकिन हमने भी अपनी सर्वश्रेष्ठ कोशिश की। भारतीय बल्लेबाज सचमुच बहुत बढ़िया तरीके से खेले।

रज्जाक ने कहा कि ओस के कारण उनके गेंदबाज अच्छे स्कोर का बचाव करने में नाकाम रहे जबकि वे अपने स्पिनरों पर ही निर्भर थे।

रज्जाक ने कहा कि हमारा स्कोर अच्छा था लेकिन ओस के कारण काफी दिक्कत हुई। हम जैसी टीम जो स्पिनरों पर निर्भर करती है, उसके लिए यह बड़ी चिंता थी। हमने इसका अनुमान नहीं लगाया था। परिस्थितियों को देखते हुए आगामी मैचों में हमें पहले बल्लेबाजी करने पर थोड़ा अधिक स्कोर बनाना होगा।

उन्होंने कप्तान मुशफिकर की जमकर तारीफ की जिन्होंने 117 रन की पारी खेली। रज्जाक ने कहा कि मुशफिकर की बल्लेबाजी में बहुत सुधार हुआ है और वे बहुत अच्छा खेल रहे हैं। (भाषा)

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi