बांग्लादेश में हाल में त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन करने वाले दिल्ली के युवा बल्लेबाज विराट कोहली दलीप ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में उत्तर क्षेत्र टीम की कप्तानी संभालेंगे।
जोनल चयन समिति की यहाँ दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) में हुई बैठक में उत्तर क्षेत्र की 16 सदस्यीय टीम का चयन किया गया। विराट कोहली को इस टीम को कप्तान नियुक्त किया गया है। उत्तर क्षेत्र को दलीप ट्रॉफी में अपना पहला मैच राजकोट में पश्चिम क्षेत्र के खिलाफ 26 से 29 जनवरी तक खेलना है। (वार्ता)