Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्रिकेट को दिलचस्प बना सकते हैं नए नियम

Advertiesment
हमें फॉलो करें क्रिकेट को दिलचस्प बना सकते हैं नए नियम
मेलबर्न (भाषा) , बुधवार, 31 अक्टूबर 2007 (20:54 IST)
ट्वेंटी-20 क्रिकेट से प्रभावित पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कोच जान बुकानन को लगता है कि नए नियमों से क्रिकेट के इस प्रारूप को रोमांचक और लोकप्रिय बनाया जा सकता है।

रणनीति के महारथी माने जाने वाले बुकानन के मार्गदर्शन में ऑस्ट्रेलिया ने दो बार विश्वकप जीता है। टेस्ट मैचों में उनकी टीम के जीतने की दर भी 75 फीसदी रहती थी।

बुकानन ने कहा कि क्रिकेट का यह प्रारूप बदलाव लाने में अहम भूमिका निभा सकता है क्योंकि ऐसा ही कुछ 1970 के दशक में एक दिवसीय क्रिकेट ने किया था।

उन्होंने कहा यह प्रारूप दर्शकों को आकर्षित करेगा। इससे राजस्व हासिल होगा। मैं नहीं जानता कि इसे देखने के लिए नए लोग आएँगे या नहीं। यह प्रशासकों के हाथ में है कि यह कैसे काम करेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi