अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के दिवंगत अध्यक्ष पर्सी सोन के लिए दुनिया भर से श्रृद्धांजलि का सिलसिला आज भी जारी है। दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति थाबो एमबेकी ने उन्हें क्रिकेट को जोड़ने वाला एक बेहतरीन प्रशासर्कं करार दिया।
बड़ी आंत के ऍापरेशन के बाद सोन का कल केप टाउन के एक अस्पताल में निधन हो गया था।
डरबन में एक बयान में एमबेकी ने कहा कि क्रिकेट प्रशासन में अहम भूमिका निभाने के साथ पेशे से वकील सोन ने आधुनिक दक्षिण अफ्रीका में कानून व्यवस्था को सुधारने में भी बड़ा योगदान दिया।
उन्होंने कहा सोन को न्याय के लिए उनके जुनून और क्रिकेट के एकीकरण के लिये हमेशा याद रखा जाएगी। दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष अली बाकर ने कहा कि सोन ने देश में क्रिकेट के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
उन्होंने कहा वह लोकतंत्र के सच्चे समर्थक और नस्लवाद के विरोधी थे। उन्हें हालाँकि इस बात का भी बखूबी इल्म था कि क्रिकेट में रातोंरात बदलाव नहीं आ सकते।
वहीं कराची में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने ओवल टेस्ट विवाद के दौरान सोन की भूमिका की तारीफ की। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल अगस्त में ओवल टेस्ट के दौरान पाकिस्तान के साथ नाइंसाफी नहीं हुई।
उन्होंने कहा सोन ने पाकिस्तान को अपना पक्ष रखने का पूरा मौका दिया। उनकी वजह से जाँच निष्पक्ष रही और पाकिस्तान की जीत हुर्ई। इंजमाम ने कहा क्रिकेट के लिये सोन के लगाव का मैं कायल रहा हूँ। खेल के लिए उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगी।
कोलंबो से मिली खबरों के अनुसार श्रीलंका क्रिकेट ने सोन को एक करीबी मित्र और सक्षम प्रशासक बताते हुए उनके निधन पर शोक जताया है।
श्रीलंका क्रिकेट ने एक बयान में कहा सोन श्रीलंका क्रिकेट के मित्र और समर्थक थे। उनके निधन से हमने एक करीबी दोस्त और कुशल प्रशासक खो दिया हैं।