नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग में फिक्सिंग पर अभिनेता स्व. दारा सिंह के बेटे विंदू दारा सिंह ने सबसे बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि इसमें कई बड़े लोग शामिल हैं। राजनेताओं से लेकर उद्योगपति और बीसीसीआई के अधिकारी भी इस फिक्सिंग में शामिल हैं।असल में 'जी न्यूज' ने एक स्टिंग ऑपरेशन किया और इसी में फिक्सिंग का सबसे बड़ा खुलासा हुआ। इस स्टिंग ऑपरेशन में विंदू ने बताया कि आईपीएल में तमाम मैच फिक्स थे और इसमें शरद पवार, एन. श्रीनिवासन और विजय माल्या जैसे दिग्गज भी शामिल थे। उन्होंने कहा कि आईपीएल में पैसा बरसता है और सट्टेबाजों के साथ-साथ क्रिकेटर भी मालामाल होते हैं। विंदू ने कैमरे के सामने कहा कि आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम सबसे बड़ी फिक्सर है। विजय माल्या खुद सट्टेबाजी में शामिल हैं। ललित मोदी और एन श्रीनिवासन की आपसी लड़ाई के बीच मैं फंस गया। विंदू के अनुसार आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने खूब पैसा बनाया और फिर वह भारत से भाग गया। ललित मोदी की चार टीमों में हिस्सेदारी है
सनद रहे कि विंदू दारा सिंह और श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मय्यपन को आईपीएल फिक्सिंग के आरोप में पकड़ा गया था। विंदू 3 जून, 2013 को जमानत पर जेल से रिहा हुए थे जबकि इसके ठीक एक दिन पहले 2 जून, 2013 को एन श्रीनिवासन बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से हटे थे। विंदू ने कहा कि मुझे बताया गया था कि जब तक शरद पवार हैं, तेरा कुछ भी नहीं हो सकता। विंदू ने कैमरे के सामने कहा कि दिल्ली और मुंबई पुलिस मिली हुई है। ये दोनों रोज बात करती हैं। विंदू की माने तो आईपीएल में 100 फीसदी फिक्सिंग चलती है। विंदू के अनुसार आईपीएल में सब लोग मैच फिक्स करते हैं और सबके अपने-अपने एजेंट हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी अंपायर असद रउफ ने कभी चीटिंग नहीं की। विंदू का दावा है कि बगैर क्रिकेटरों की सहमति के फिक्सिंग नहीं हो सकती।विंदू ने क्रिकेटरों के शामिल होने के बारे में बताया कि पहले एक मैच के 25 हजार यानी कुल 1 लाख रुपए मिलते थे लेकिन आईपीएल की फिक्सिंग में क्रिकेटर को जब 13-14 करोड़ मिलेंगे तो वह क्यों नहीं करेगा। विंदू ने कहा कि यह पूरी तरह मनोरंजन का खेल है और इसकी तुलना आप डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू एफ से कर सकते हैं, जहां मिलकर कुश्ती लड़ी जाती है।विंदू ने आईपीएल टीम के सभी मालिकों को 'क्लीन चिट' दी, सियाए एक मालिक को छोड़कर। यह एक नाम है रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के मालिक विजय माल्या। विंदू के अनुसार विजय माल्या आईपीएल से 100-200 करोड़ कमाता है। लड़कियां और पार्टी भी अरेंज करना माल्या का शौक है।
आईपीएल में कौनसी टीमें हैं सबसे बड़ी चीटर...आगे पढ़ें..
विंदू ने कहा कि चेन्नई सुपरकिंग्स, किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस की टीमें फिक्सिंग में शामिल नहीं होतीं जबकि दिल्ली, पुणे, बेंगलुरू और हैदराबाद की टीमें सबसे बड़ी चीटर हैं।
एक मैच का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पुणे वारियर्स के 6 विकेट बचे थे और 4 ओवर में टीम जीत के लिए 26 रन बनाने थे लेकिन पुणे की टीम 19वें ओवर में सिमट गई। 12 गेंदों में उसने 4 विकेट गंवा दिए। 17 अप्रैल 2013 को खेला गया यह मैच अमित मिश्रा की हैट्रिक के बूते पर हैदराबाद जीतने में सफल रहा।
विंदू ने स्वीकार किया कि वह क्रिकेट की सट्टेबाजी करता था और उसके इसका चस्का लग गया था। विंदू को लगता था कि पकड़े जाएंगे तो आसानी से छूट जाएंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं। पूरी फिल्म इंडस्ट्री को सट्टेबाजी का शौक है। उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया।
2 हप्ते की जेल के बाद विंदू ने क्रिकेट की एक बॉल तक नहीं देखी। एक मोटे अनुमान के अनुसार भारत में प्रति वर्ष 3 करोड़ लाख का सट्टा खेला जाता है।
विंदू के अनुसार मेरे लिए फिक्सिंग तो मनोरंजन के लिए थी लेकिन मैं नहीं जानता था कि झमेले में फंस जाऊंगा। गुरुनाथ मयप्पन मेरा दोस्त था और इसी की सजा मुझे मिल रही है। गुरुनाथ मयप्पन क्रिकेट की सट्टेबाजी में एक या दो करोड़ रुपए हारा है। विंदू ने कहा कि अब सबकी दाढ़ में खून लग गया है। मुझे वकील ने उस कमेटी के सामने जाने से मना कर दिया था, जो आईपीएल फिक्सिंग की जांच कर रही है।
जी न्यूज के इस खुलासे के बाद पूरा देश हतप्रभ है। भारतीय जनता पार्टी ने बीसीसीआई पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है जबकि कांग्रेस ने सीबीआई से जांच करने की मांग की। भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने जी न्यूज के इस खुलासे की प्रशंसा भी की। (वेबदुनिया न्यूज)