पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान एक शीर्ष खेल चैनल के साथ हुए करार के बाद भी भारत-पाक एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला पर अपने विचार व्यक्त नहीं कर पा रहे हैं। वे आपातकाल के बाद से ही भूमिगत है।
इमरान के करीबी सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ द्वारा आपातकाल लागू करने के बाद कानून अनुपालन एजेंसियों की मंशा भाँपते हुए वे छिप गए हैं।
इमरान 1992 में विश्वकप जीतने वाली पाकिस्तानी टीम के कप्तान थे। अब वे राजनीतिक पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख होने के साथ-साथ राष्ट्रीय एसेंबली के सदस्य भी हैं।
जियो स्पोर्ट्स पर एक शो के मेजबान हारुन राशिद ने कहा कि इमरान को सभी पाँच एकदिवसीय मैचों में विशेषज्ञ की भूमिका निभानी थी।
उन्हें इस्लामाबाद स्थित स्टूडियों में बैठकर पाँचों मैचों से पहले, बीच में और बाद में मैच का विश्लेषण करना था।