क्रिकेटर की राष्ट्रीयता मायने नहीं रखती-आमिर
नई दिल्ली , शुक्रवार, 29 जनवरी 2010 (14:38 IST)
पाकिस्तानी क्रिकेटरों की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी में हुई अनदेखी के बाद सहानुभूति जताने का दौर जारी है और बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने शुक्रवार को कहा कि वे राष्ट्रीयता के बावजूद एक अच्छे खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करते।आमिर ने कहा कि राष्ट्रीयता की सीमाएँ आदमी ने बनाई हैं। अगर कोई अच्छा क्रिकेटर है, तो मैं उसे अपनी टीम में शामिल करना चाहता। मैं परवाह नहीं करता कि वह खिलाड़ी किस देश का है। उन्होंने कहा कि कभी-कभी क्रिकेट हमें करीब लाता है और कभी-कभी हम इसके लिए काफी लड़ाई भी करने लगते हैं। जब हम लड़ते हैं तो यह मूखर्ता है। आखिरकार यह एक खेल है और हमें इसका खेल की तरह ही आनंद उठाना चाहिए। आईपीएल नीलामी में 11 पाकिस्तानी खिलाड़ियों में से किसी एक को भी नहीं चुना गया, जिससे पाकिस्तान में इसकी काफी आलोचना हई।आईपीएल फ्रेंचाइसी टीमों ने हालाँकि कहा कि खिलाड़ियों की उपलब्धता के कारण उन्हें नीलामी में नहीं खरीदा गया। (भाषा)