Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्रिस गेल की पीठ की चोट का इलाज जर्मनी में

Advertiesment
हमें फॉलो करें क्रिस गेल
मुंबई , सोमवार, 26 मई 2014 (00:48 IST)
FILE
मुंबई। वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल अगले महीने अपने देश जमैका में होने वाले अपने 100वें टेस्ट मैच के लिए फिट होने की कवायद के तहत आज रात यहां से जर्मनी रवाना होंगे, जहां वह एक विशेषज्ञ से अपनी पीठ की चोट पर सलाह लेंगे।

श्याम काले द्वारा डिजाइन अपना स्वयं का जूते का ब्रांड ‘सीजी’ लांच करने के बाद वेस्टइंडीज के 34 वर्षीय बल्लेबाज गेल ने कहा, यह काफी मुश्किल था। यह (चोट) बांग्लादेश में टी20 विश्व कप के बाद आईपीएल से पहले हुआ। बाद में यह और बदतर हो गई।

गेल के अनुसार वापस आने पर मैंने सोचा कि यह सामान्य है और इसके बाद जब मैंने यूएई में ट्रेनिंग शुरू की तो झुकना और विकेटों के बीच दौड़ना मुश्किल हो गया। यह समस्या थी लेकिन मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया लेकिन पहले चार मैचों में नहीं खेल पाया।

उन्होंने कहा, मैं इस चोट से उबरने की कोशिश कर रहा हूं। अब भी मैं जूझ रहा हूं। मैं काफी मूव नहीं कर सकता और काफी झुक भी नहीं सकता। इसके समाधान के लिए एक विशेषज्ञ को दिखाने मैं आज रात जर्मनी जा रहा हूं। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच आठ जून को शुरू होगा।

गेल ने कहा, 100वां टेस्ट खेलना मेरे लिए बड़ी उपलब्धि होगी। यही कारण है कि मैं विशेषज्ञ को दिखाने जा रहा हूं। वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज गेल ने कहा कि वह इस उपलब्धि को लेकर काफी उत्सुक हैं जिसे उन्हें काफी पहले हासिल कर लेना चाहिए था लेकिन चोटों के कारण ऐसा नहीं कर पाए।

उन्होंने कहा, सौवां टेस्ट मेरे लिए काफी मायने रखता है। मैं 13 साल पहले पहली बार वेस्इंडीज की ओर से खेला और मैं अपने 14वें साल में यह उपलब्धि हासिल करूंगा। मुझे काफी समय पहले यह उपलब्धि हासिल कर लेनी चाहिए थी लेकिन चोटों के कारण मैं ऐसा नहीं कर पाया लेकिन ऐसा होता रहता है। एक क्रिकेटर के रूप में आपको चोट लगती रहती है।

उन्होंने कहा, मैं अब भी चोटिल हूं और मैं इससे निपटने की कोशिश कर रहा हूं जिससे कि मैं उस विशेष लम्हें के लिए पूरी तरह फिट हो सकूं। मेरे लिए और स्वदेश में मेरे लोगों के लिए यह बड़ा मौका है। उम्मीद करता हूं कि मैं जल्द से जल्द मैदान पर उतर पाऊंगा।

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान गेल ने अब तक 99 टेस्ट में 6933 रन बनाए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 333 रन है। उन्होंने हालांकि आईपीएल के दौरान बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स की ओर से खेलते हुए निराश किया। उन्होंने कहा कि टीम के खराब प्रदर्शन से पूरी टीम निराश है।

गेल ने कहा, हम सभी निराश हैं। सिर्फ मैं ही नहीं बल्कि टीम के सभी सदस्य और प्रशंसक भी। पिछले दो साल से हम फाइनल में जगह नहीं बना पाए हैं। हम इस बार ऐसा करना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

गेल ने आईपीएल सात में नौ मैचों में सिर्फ 196 रन बनाए और इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 46 रन रहा। उन्होंने कहा कि आरसीबी की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में निरंतरता की कमी थी जिसके कारण उनकी टीम को बाहर होना पड़ा।

उन्होंने कहा, बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में निरंतरता की कमी थी। हम लगातार मैच भी नहीं जीत पाए और इससे चीजें मुश्किल हो गई। कुछ मैच हमारे हाथ से फिसल गए क्योंकि हमें टर्निंग प्वाइंट नहीं मिला। लेकिन हमारी टीम शानदार है। हमें पूरी स्थिति पर दोबारा विचार करना होगा।

सट्टेबाजी से जुड़े सवाल पर हालांकि गेल नाराज हो गए। गेल से पूछा गया कि क्या इस सत्र में किसी सट्टेबाज ने उनसे संपर्क किया तो उन्होंने कहा, यह अजीब सवाल है। आप इस तरह का सवाल मुझसे नहीं पूछ सकते। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi