मुंबई के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले दोहरा शतक लगाने वाले राहुल द्रविड़ ने कहा कि वे विकेट पर समय बिताकर काफी खुश हैं।
उन्होंने कहा क्रीज पर ज्यादा समय बिताकर कुछ रन बनाने से काफी मदद मिलती है।
द्रविड़ ने सात घंटे से ज्यादा क्रीज पर टिक कर 21 चौके और पाँच छक्के की मदद से 214 रन की शानदार पारी खेली।
पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि इससे फर्क नहीं पड़ता कि मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद हैं या नहीं। चाहे मैं भारत के लिए खेलूँ या फिर कर्नाटक के लिए बड़ी पारी खेलने के लिए प्रोत्साहित होना कठिन नहीं है।
उन्होंने कहा कि मैं खुश हूँ कि मेरे प्रदर्शन से हमें एक अंक हासिल करने में मदद मिली।