Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Friday, 18 April 2025
webdunia

क्लार्क को अगली कप्तानी मिले-पोंटिंग

Advertiesment
हमें फॉलो करें रिकी पोंटिंग माइकल क्लार्क कमान समर्थन
मेलबोर्न (भाषा) , सोमवार, 29 अक्टूबर 2007 (16:16 IST)
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने विश्व चैम्पियन टीम की कमान संभालने के लिए मध्यक्रम के बल्लेबाज माइकल क्लार्क का समर्थन करते हुए उन्हें सबसे सही उम्मीदवार ठहराया।

पोंटिंग अगले महीने 33 वर्ष के हो जाएँगे। वह उप महाद्वीप में होने वाले अगले विश्वकप तक खेलते रहना चाहते हैं। पोंटिंग इस बात से भी वाफिक हैं कि एडम गिलक्रिस्ट, मैथ्यू हैडन और माइक हसी जैसे सीनियर खिलाड़ी निकट भविष्य में संन्यास की घोषणा कर देंगे।

'हेराल्ड सन' ने पोंटिंग के हवाले से लिखा कि मैं हमेशा टीम के साथ नहीं रह पाऊँगा। उन्होंने कहा कि गिली भी हमेशा के लिए टीम के साथ नहीं होंगे। हमें टीम के लिए अगली पीढ़ी के कप्तान को तैयार करने की मुहिम शुरू करनी होगी। कप्तानी के लिए क्लार्क ही सही विकल्प होंगे। लोग उससे अगले कप्तान के तौर पर बात कर रहे हैं।

पोंटिंग ने कहा कि हमें उम्मीद है कि ऐसा ही होगा और उसे अपने खेल में सुधार करना जारी रखना होगा। अगर वह ऐसा कर सकता है, तो वह विश्व में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक होगा।

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कोच जॉन बुकानन ने कहा कि अगर क्लार्क को न्यू साउथ वेल्स का कप्तान बना दिया जाता है तो उसे इस पद की बारीकियों को समझने और उसके खुद के विकास में मदद मिलेगी, लेकिन पोंटिंग को नहीं लगता कि न्यू साउथ वेल्स की कप्तानी से क्लार्क में नेतृत्व करने की क्षमता को कुछ फायदा मिलेगा।

उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि उसे न्यू साउथ वेल्स की कप्तानी की जरूरत है, लेकिन जब मुझे ऑस्ट्रेलिया की एक दिवसीय टीम की कप्तानी सौंपी गई, तो मैं एक साल तक टेसी का नेतृत्व कर चुका था।

पोंटिंग ने कहा कि मैं थोड़ा अनुभवी था, लेकिन महत्वपूर्ण चीज है कि जब आप मैदान पर जाते हो तो आप कप्तान की तरह कोशिश करते हो। आप वहाँ पर नेतृत्वकर्ता की तरह सोचते हो।

उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि मैं उन्हें सीखाने की कोशिश करूँगा। अगर उन्हें किसी सुझाव की जरूरत होगी तो वे मुझसे पूछ सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi