Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

खत्म नहीं हुई एंडरसन की भूख...

Advertiesment
हमें फॉलो करें मुंबई इंडियंस
मुंबई , मंगलवार, 27 मई 2014 (14:25 IST)
मुंबई। मुंबई इंडियंस को आईपीएल सात के प्ले आफ में असंभव प्रवेश दिलाने वाले मैच में शानदार पारी खेल चुके कोरी एंडरसन की भूख अभी खत्म नहीं हुई है और उन्हें उम्मीद है कि नाकआउट चरण में गत चैम्पियन के लिए बड़ी और बेहतर चीजें इंतजार कर रही हैं।

न्यूजीलैंड के इस बल्लेबाज ने 44 गेंद में 95 रन की पारी खेलकर मुंबई इंडियंस को प्ले ऑफ में जगह दिलाई। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुंबई ने 190 रन का लक्ष्य महज 14.4 ओवर में हासिल कर क्वालीफाई किया।

एंडरसन ने कहा कि मैं अभी तक पूरी तरह से अपने प्रदर्शन संतुष्ट नहीं हूं और उम्मीद करता हूं कि यह बड़ी और बेहतर चीजों की शुरुआत है।

उन्होंने कहा कि जब हम टूर्नामेंट में थोड़े पीछे थे, तब भी दर्शकों द्वारा हमारा समर्थन करना शानदार अहसास है। उम्मीद है कि हम उन्हें चीयर करने का और मौका देंगे। इस जीत के बाद मुंबई इंडियंस की टीम बुधवार को एलिमिनेटर में दो बार की विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स से भिड़ेगी।

एंडरसन ने आईपीएल की अधिकारिक वेबसाइट से कहा ‍कि यह हमारे लिए बिलकुल परफेक्ट होगा। हम घरेलू दर्शकों के सामने खेलेंगे। उन्होंने कहा कि अगर अगले कुछ मैचों में इसी विजयी लय को जारी रखते हैं तो हमारे पास टूर्नामेंट जीतने का अच्छा मौका होगा।

इस 23 वर्षीय का कहना है कि राजस्थान रायल्स के खिलाफ मुश्किल लक्ष्य के बावजूद ड्रेसिंग रूम में सभी सकारात्मक थे।

उन्होंने कहा कि हमें बड़े लक्ष्य का पीछा करना था और ड्रेसिंग रूम में माहौल सकारात्मक था। हम जानते थे कि यह कठिन होगा, लेकिन हम यह भी जानते थे कि अगर हम शत प्रतिशत प्रदर्शन करें तो हम जीत दर्ज कर सकते हैं। और ऐसा ही हुआ। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi