Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

खिताब जीत सकता है केकेआर : गंभीर

Advertiesment
हमें फॉलो करें गौतम गंभीर
बेंगलुरु , शुक्रवार, 30 सितम्बर 2011 (01:34 IST)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर नौ विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज करके सेमीफाइनल की दौड़ में बरकरार कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने कहा कि उनकी टीम में चैम्पियंस लीग टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट जीतने का माद्दा है।

इस मैच के जरिए फॉर्म में लौटे गंभीर ने कहा हमारे भीतर यह टूर्नामेंट जीतने का माद्दा है। हमें एक मैच और खेलना है और यदि हम जीत गए तो खिताब भी जीत सकते हैं।

उन्होंने अपने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा ब्रेट ली और कैलिस ने पहले छह ओवरों में जिस तरह गेंदबाजी की, वह काबिले तारीफ थी। उन्होंने हालांकि डेथ ओवरों में गेंदबाजों को अपने प्रदर्शन में सुधार की ताकीद भी की। केकेआर ने आखिरी छह ओवर में 75 रन दे डाले थे। गंभीर ने कहा हमें डैथ ओवरों में गेंदबाजी में सुधार करना होगा। यह चिंता का सबब है।

दूसरी ओर बेंगलुरु के कप्तान डेनियल विटोरी ने हार के लिएअपने गेंदबाजों और क्षेत्ररक्षकों को दोषी ठहराया। विटोरी ने कहा हमने पिछले दो मैचों में 170 के करीब रन बनाएऔर हमें लग रहा था कि हम जीत जाएंगे लेकिन गेंदबाजों और क्षेत्ररक्षकों से सहयोग नहीं मिला।

उन्होंने सेमीफाइनल की उम्मीदों के बारे में पूछने पर कहा अब हमें अगले दो मैच हर हालत में जीतने होंगे। हमारी आगे की उम्मीदें दूसरे मैचों के नतीजों पर भी निर्भर होगी लेकिन हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके अगले दो मैच जीतने होंगे। विटोरी ने कहा आईपीएल में गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण हमारी ताकत रही है और हमें इसमें जल्दी ही सुधार करना होगा।

शानदार 64 रन बनाकर 'मैन ऑफ द मैच' रहे दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज कैलिस ने कहा कि सीनियर खिलाड़ी अपेक्षाओं पर खरे उतरे। उन्होंने कहा पिछले दो मैचों में हमारा प्रदर्शन खराब रहा लेकिन सीनियर खिलाड़ी अपेक्षाओं पर खरे उतरे। ब्राड ने अच्छी शुरुआत दिलाई और हमने तय कर लिया था कि मैच को फिनिशिंग तक हमें ही ले जाना है।

कैलिस ने कप्तान गौतम गंभीर की तारीफ करते हुए कहा गंभीर शानदार खिलाड़ी है। जब वह चोट के कारण टीम से बाहर थे तो हमें उसकी कमी बेहद खली। उनकी वापसी बेहतरीन रही है। अब हमारा लक्ष्य वारियर्स को हराना और रनरेट बेहतर करना है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi