तेज गेंदबाज शोएब अख्तर और मोहम्मद आसिफ की डोप प्रकरण में हुई छीछालेदर से सबक लेते हुए पीसीबी ने सितंबर में होने वाले पहले ट्वंटी-20 विश्व कप के लिए घोषित 30 संभावित खिलाड़ियों का अपने स्तर पर डोप परीक्षण कराने का फैसला किया है।
स्थानीय मीडिया में आई खबरों के मुताबकि पीसीबी के क्रिकेट मामलों के निदेशक जाकिर खान ने बताया कि खेल में प्रतिबंधित दवाओं के सेवन को बर्दाश्त न करने की पाकिस्तान की नीति के तहत संभावितों का डोप परीक्षण कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि बोर्ड ने ट्वंटी-20 विश्व कप के लिए चुनी गई शुरुआती सभी 30 खिलाड़ियों का डोप परीक्षण कराने का फैसला किया है, ताकि हम किसी अन्य विवाद में न उलझें। इसके अलावा हम आईसीसी की डोपिंग विरोधी सख्त नीति के प्रति भी प्रतिबद्ध हैं। यह परीक्षण संभवतः इस महीने के अंत तक हो सकता है।
गत वर्ष अक्टूबर में शोएब और आसिफ के डोप परीक्षण में असफल रहने के बाद पीसीबी को काफी बदनामी झेलनी पडी़ थी। हालाँकि बाद में इन दोनों गेंदबाजों को क्लीनचिट मिल गई, लेकिन इस पूरे विवाद से पीसीबी की छवि पर काफी बुरा असर पड़ा।
इसी वजह से पीसीबी नहीं चाहता है कि भविष्य में उसे इस तरह की कोई और जलालत झेलनी पडे़। इसी कारण वह ट्वंटी-20 विश्व कप में जाने वाली 15 खिलाड़ियों की टीम चुनने से पहले ही यह परीक्षण कराना चाहता है।