Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

खेल के हर विभाग में पीछे रहे:मलिक

Advertiesment
हमें फॉलो करें शोएब मलिक
लाहौर (वार्ता) , रविवार, 25 जनवरी 2009 (18:10 IST)
श्रीलंका के हाथों अंतिम वनडे में मिली शर्मनाक पराजय से आहत पाकिस्तानी टीम के कप्तान शोएब मलिक ने कहा है कि उनके खिलाड़ी खेल के हर विभाग में मेहमान टीम से काफी पीछे रह गए।

मलिक ने श्रृंखला में श्रीलंका के हाथों 1-2 से मिली पराजय पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि हम हर विभाग में श्रीलंकाई टीम से पिछड़ गए।

गौरतलब है कि श्रीलंका ने शनिवार को पाकिस्तान को सिर्फ 75 रन पर ही समेट कर श्रृंखला का तीसरा और अंतिम मैच 234 रनों के विशाल अंतर से जीत लिया था। पाकिस्तान को जीत के लिए 310 रन बनाने थे। यह उसकी अब तक की सबसे बुरी पराजयो में से एक थी।

उन्होंने कहा कि यह परिणाम हमारा उत्साह बढ़ाने वाला तो कतई नहीं है। हम निराश हैं क्योंकि टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों क्षेत्र में असफल रही और यह हमारी उम्मीदों के अनुरूप नहीं है।
मलिक के अनुसार कभी भी तीन सौ रन का पीछा करना आसान नहीं होता है और हमने शुरुआत में ही विकेट गँवा कर जीतने का कोई भी मौका गँवा दिया। इसके साथ ही हमारी टीम श्रीलंका के बल्लेबाजों पर पाबंदी लगाने में भी नाकाम रही।

लेकिन क्रिकेट इसी को कहते हैं। इसमें कभी कभी चीजें आपके योजना के अनुसार नहीं हो पाती है। शनिवार का दिन हमारा नहीं था और हम खेल के किसी भी क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। मलिक ने माना कि हार से हमेशा निराशा ही हाथ लगती है लेकिन साथ ही यह अच्छे प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित भी करती है।

उन्होंने कहा कि श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया और उनके बल्लेबाजों ने बोर्ड पर बड़ा स्कोर टाँगा और हम अपनी खराब बल्लेबाजी के कारण उसे हासिल करने में असफल रहे। हमारे गेंदबाज भी खासा असफल रहे। पाकिस्तान को इस मैच में हार के साथ ही सिरीज भी 1-2 से गँवानी पड़ी।

पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास की यह सबसे बुरी हार के सवाल पर मलिक ने कहा कि ये कोई मायने नहीं रखता है क्योंकि हार तो हार ही होती है चाहे वह एक रन से हो एक सौ रन से। हमारे साथ समस्या यह भी है कि हम निरंतरता नहीं बना पा रहें हैं और हमें इन हारों से यह सबक सीखना होगा। एक बार जब हमारे विकेट गिरने शुरू हो जाते है तो दूसरे बल्लेबाज स्थिति को संभालने में असफल हो जाते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi