Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

खेल भावना को जीवित रखें : पानेसर

Advertiesment
हमें फॉलो करें खेल भावना को जीवित रखें : पानेसर
लंदन (भाषा) , मंगलवार, 7 अगस्त 2007 (16:21 IST)
'जैली बीन' विवाद को बीती घटना मानते हुए इंग्लैंड के स्पिनर मोंटी पानेसर ने कहा कि क्रिकेट को खेल भावना से खेला जाना चाहिए।

पानेसर ने कहा कि ट्रेंटब्रिज में दूसरे टेस्ट के दौरान जैली बीन 'अनजाने' में हुई एक घटना थी, लेकिन इससे भविष्य का खेल प्रभावित नहीं होना चाहिए।

उन्होंने कहा मुझे लगता है कि शायद यह घटना अनजाने में हुई थी, जो ड्रिंक्स अवकाश के दौरान विकेट पर असावधानीवश विकेट पर गिर गई होगी।

मोंटी ने कहा ‍कि सबसे ज्यादा महत्वपूण बात यह है कि हम सब यही देखना चाहेंगे कि खेल सही भावना से खेला जाए। जाहिर है सभी प्रतिस्पर्धी होना चाहते हैं, लेकिन खेल सही भावना के अंतर्गत खेला जाना चाहिए

पानेसर ने कहा कि भारत की टीम एक कड़ी प्रतिद्वंद्वी टीम है और वह श्रृंखला में 1-0 से आगे भी है। ओवल में होने जा रहे अन्तिम टेस्ट में टीम पर किसी प्रकार का दबाव नहीं है।

उन्होंने कहा भारत एक मजबूत टीम है और यह और भी कठिन टीम साबित हो सकती है, लेकिन अगर हम अच्छी क्रिकेट खेल सकें जैसा की हम खेलते आ रहे हैं तो हमारी जीत के आसार बन सकते हैं।

पानेसर ने कहा अगर हम इस ओवल टेस्ट को अधिक महत्व देंने की कोशिश करें और अपने ऊपर दबाव बनाएँ तो हम अपना सर्वश्रेष्ठ खेल नहीं दिखा सकते हैं।

इंग्लैंड के लिए दक्षिण अफ्रीका में खेले जाने वाले ट्‍वेंटी-20 विश्व कप चैम्पियनशिप में नहीं चुने जाने से निराश पानेसर ने इसे काफी सकारात्मक रूप से लिया है।

पानेसर ने कहा ट्वेंटी-20 में नही चुने जाने से उन्हें श्रीलंका के खिलाफ होने वाली क्रिकेट श्रृंखला के लिए अपनी तैयारी करने का और मौका मिल सकेगा।

उन्होंने कहा कि मेरा व्यक्तित्व ऐसा है कि मै खेल के हर विभाग में फिट होना चाहता हूँ। ट्वेंटी-20 में भी खेलना चाहता हूँ, लेकिन इसमे खेलने से श्रीलंका दौरे के लिए तैयारी करने का मौका नही मिल पाता।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi