Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गगनदीप के परिजनों को आर्थिक सहायता

Advertiesment
हमें फॉलो करें गगनदीनसिंह
कानपुर (भाषा) , शनिवार, 17 अक्टूबर 2009 (16:01 IST)
दिवंगत क्रिकेटर गगनदीपसिंह के परिजनों को उत्तरप्रदेश क्रिकेट संघ ने पाँच लाख रुपए की आर्थिक सहायता का चेक दिया, जबकि केन्द्रीय कोयला राज्य मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने परिवार को 51 हजार रुपए की नकद धनराशि दी।

यूपीसीए के निदेशक ज्योति बाजपेयी ने बताया कि गगनदीप के परिवार को आर्थिक मदद देने की घोषणा यूपीसीए पहले कर चुका था। उसी के तहत एसोसिएशन के सचिव पीडी पाठक ने पाँच लाख रुपए का चेक गगनदीप के परिजनों को सौंप दिया।

उधर केन्द्रीय कोयला राज्य मंत्री और कानपुर से सांसद श्रीप्रकाश जायसवाल भी कल शाम गगनदीप के घर गए और उसके परिजनों को सांत्वना दी तथा उसके परिजनों को 51 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की।

जायसवाल ने गगनदीप के परिजनों से वायदा किया कि वह भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों से बात कर कुछ आर्थिक मदद बीसीसीआई की तरफ से भी दिलवाने का प्रयास करेंगे ।

गौरतलब है कि गगनदीप की हत्या नौ अक्टूबर को आधी रात के समय मेरठ में उस समय कर दी ई थी जबकि वह अपने होटल के बाहर कबाब खाने गया था। गगनदीप अपनी टीम के साथ मेरठ अंडर 22 सीके नायडू ट्रॉफी खेलने गया था।

उधर दूसरी तरफ के शहर के कई स्वंय सेवी संगठनों ने भी गगनदीप के परिवार को आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi