Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गिलक्रिस्ट ने संन्यास की घोषणा की

Advertiesment
हमें फॉलो करें गिलक्रिस्ट ने संन्यास की घोषणा की
एडिलेड (वार्ता) , रविवार, 27 जनवरी 2008 (10:07 IST)
ऑस्ट्रेलिया के उपकप्तान और विश्व रिकार्डधारी विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने क्रिकेट जगत को चौंकाते हुए शनिवार को घोषणा की कि े सभी तरह के क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।

गिलक्रिस्ट ने आज यहाँ कहा कि वे एडिलेड में भारत के खिलाफ चल रहे चौथे टेस्ट की समाप्ति के बाद टेस्ट क्रिकेट से और अगले महीने श्रीलंका और भारत के साथ एकदिवसीय त्रिकोणीय श्रृंखला के बाद एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।

गिलक्रिस्ट ने कहा कि मुझे इस बात पर गर्व और खुशी है कि मैंने टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेने का निर्णय लिया है। मैंने यह निर्णय बहुत सोच-समझकर और अपने प्रियजनों से सलाह-मशविरा करने के बाद लिया है।

उन्होंने कहा कि मैं अपने करियर से बहुत संतुष्ट हूँ, जिसमें मैंने कई अच्छे अनुभव देखे हैं। मैं उन सभी लोगों का बहुत शुक्रगुजार हूँ, जिन्होंने मुझे करियर के इस मुकाम तक पहुँचने में मदद की।

उल्लेखनीय है कि गिलक्रिस्ट की क्रिकेट से संन्यास लेने की चौंकाने वाली घोषणा टेस्ट में विकेट के पीछे सबसे अधिक शिकार करने का विश्व रिकार्ड बनाने के एक दिन बाद ही आई है। उन्होंने हालाँकि रिकार्ड बनाने के बाद कहा था कि उनका अभी क्रिकेट से संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है।

गिलक्रिस्ट पिछले 14 महीनों के दौरान क्रिकेट से संन्यास लेने वाले पाँचवें सीनियर खिलाड़ी हैं। इससे पहले स्पिनर शेन वॉर्न, ग्लैन मैग्राथ और जस्टिन लैंगर एवं डेमियन मार्टिन संन्यास की घोषणा कर चुके हैं।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष क्रेग ओ कोनोर ने कहा कि गिलक्रिस्ट हमेशा से ही एक महान क्रिकेट खिलाड़ी रहे हैं। इसमें कोई संशय नहीं है कि वे ऑस्ट्रेलियाई टीम के सबसे उम्दा विकेटकीपर बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने कहा कि गिलक्रिस्ट क्रिकेट के खेल के लिए महान प्रेरणा रहे हैं और बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ही उनके महान खिलाड़ी होने का प्रमाण है।

उल्लेखनीय है कि 36 वर्षीय बाएँ हाथ के बल्लेबाज एडिलेड में अपना 96वाँ टेस्ट खेल रहे हैं। उन्होंने 47.89 के औसत से कुल 5566 रन बनाए हैं, जिसमें 17 शतक भी शामिल हैं। उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 204 है। गिलक्रिस्ट के नाम विकेट के पीछे 414 शिकार के रिकार्ड के साथ ही बल्लेबाजी में सबसे अधिक छक्के मारने और टेस्ट में दूसरा सबसे तेज शतक बनाने का भी रिकार्ड दर्ज है।

गिलक्रिस्ट टेस्ट और एकदिवसीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रह चुके हैं। उन्होंने 277 एकदिवसीय मैचों में 9594 रन बनाने के साथ ही विकेट के पीछे 454 शिकार किए हैं तथा वे तीन विश्व कपों में ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेल चुके हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi