वेस्टइंडीज के कप्तान डेरेन सैमी तीसरे और आखिरी टेस्ट में भारत को 104 रन से मिली बढत के बावजूद अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन से खुश हैं।
सैमी ने कहा यह कठिन दिन था पर हमने फोकस बनाये रखा। हमारे पास एक गेंदबाज कम था। रवि रामपाल हमारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहा है जिसकी कमी खली।
उन्होंने कहा मैं बहुत खुश हूं कि इसके बावजूद हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। आत्मविश्वास नहीं खोया। एक गेंदबाज कम होते हुए भी बल्लेबाजों की मददगार पिच पर छह विकेट लेना अच्छा ही कहा जाएगा।
उन्होंने कहा यहां बहुत गर्मी है लेकिन हमारे पास सी जे क्लार्क के रूप में अच्छा फिजियो है। उसे पता है कि गेंदबाजों को फिट रखने के लिए क्या करना है।
सैमी ने कहा गेंदबाजों का आत्मविश्वास काबिले तारीफ है। हमने सही दिशा में गेंदबाजी की। इसके लिए गेंदबाज बधाई के पात्र हैं। (भाषा)