Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गेंदबाजी शिविर के लिए तैयारियाँ पूरी

Advertiesment
हमें फॉलो करें गेंदबाजी शिविर के लिए तैयारियाँ पूरी
मैसूर (वार्ता)। , रविवार, 3 जून 2007 (23:00 IST)
आयरलैंड और इंग्लैंड दौरों के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के चयन से पहले सोमवार से होने वाले गेंदबाजों के शिविर के लिए मैसूर के बाहरी हिस्से में बसे इंफोसिस परिसर में तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं।

आयोजकों ने बताया कि छह दिनों के इस शिविर के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के दिशानिर्देशों के अनुसार व्यवस्था की गई है। शिविर भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच वेंकटेश प्रसाद और ट्रेनर ग्रेगरी किंग की देखरेख में होगा।

बीसीसीआई ने इस शिविर के लिए 15 गेंदबाजों का चयन किया है। इनमें से जहीर खान और हरभजन सिंह अफ्रो एशिया कप के लिए एशियाई टीम में शामिल होने के कारण संभवतः शिविर में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।

ट्वंटी-20 मैच के लिए एशियाई टीम में शामिल शांतकुमारन श्रीसंत भी शायद शिविर के शुरुआती चरण में हिस्सा नहीं ले सकें। लेग स्पिनर पीयूष चावला ऑस्ट्रेलिया जाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन उन्हें शिविर में शामिल होने को कहा गया है।

शिविर के लिए चुने गए गेंदबाज हैं जहीर खान, रुद्रप्रताप सिंह, वीआरवी सिंह, इशांत शर्मा, शांतकुमारन श्रीसंत, अजीत आगरकर, इरफान पठान रणदेव बोस . मुनाफ पटेल . अनिल कुंबले, रमेश पोवार, राजेश पवार, हरभजन सिंह और प्रज्ञान ओझा।

मध्यम तेज गेंदबाज वी यो.महेश ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे होने के कारण इस शिविर में नहीं हैं।

9 से 12 जून तक होने वाले बल्लेबाजों के शिविर के लिए राहुल द्रविड़, सचिन तेंडुलकर, सौरव गांगुली, वसीम जाफर, वीवीएस लक्ष्मण, गौतम गंभीर, रोबिन उथप्पा, वीरेन्द्र सहवाग, दिनेश मोंगिया, महेन्द्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, रोहित शर्मा, मोहम्मद कैफ, एस. बद्रीनाथ और युवराज सिंह को चुना गया है।

चुने गए सभी खिलाडी 13 से 16 जून तक राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में होने वाले अनुकूलन शिविर में हिस्सा लेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi