ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोटिंग ने कहा कि गेंदबाजों को फिरोजशाह कोटला में भारत के खिलाफ ड्रॉ रहे तीसरे टेस्ट में बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन से प्रेरणा लेते हुए नागपुर में होने वाले आखिरी टेस्ट के लिए अपना स्तर ऊँचा उठाना होगा।
पोटिंग ने मैच के बाद कहा कि यहाँ की परिस्थितियों में हमारी बल्लेबाजी काफी अच्छी रही और हमारे सभी बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन अब चुनौती गेंदबाजों के ऊपर है, जिन्हें मैच में 20 विकेट हासिल करने है।
उन्होंने भारत की दूसरी पारी में अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन पर संतोष जताया और कहा कि इससे उन्हें नागपुर टेस्ट में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद बँधी है। यह देखना अच्छा लग रहा था कि हमारे गेंदबाजों ने भारत की दूसरी पारी में बढ़िया गेंदबाजी की। उन्होंने कुछ रिवर्स स्विंग दिखाई, जबकि ब्रेट ली सिरीज में पहली बार अपनी गति के साथ गेंदबाजी करते हुए दिखाई दिए।
पोटिंग ने कहा कि इस मैच से हमारे लिए कुछ सकारात्मक पहलू सामने आए है। हमारे बल्लेबाजों ने दोनों भारतीय लेग स्पिनरो को अच्छी तरह से खेला, लेकिन एक टेस्ट जीतने के लिए अभी काफी कुछ करने की जरुरत है।
इस मैच के दौरान भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बीच टकराव की कुछ घटनाओं को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हुए पोटिंग ने जोर देकर कहा कि दोनों टीमें खेल भावना के अनुरुप खेली।