समरसेट पर छह विकेट की जीत दर्ज कर चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 के सेमीफाइनल में प्रवेश करने के बाद न्यू साउथ वेल्स के कप्तान साइमन कैटिच ने रविवार को यहाँ लीग-ए के मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए अपने गेंदबाजों की तारीफों के पुल बाँधे।
कैटिच ने मैच के बाद कहा कि गेंदबाजी ने आज काफी अंतर पैदा किया। स्टुअर्ट क्लार्क समेत तेज गेंदबाज और स्पिनरों ने कसी गेंदबाजी की। हमारे गेंदबाज पॉवरप्ले के दौरान शानदार थे, जिससे विपक्षी टीम को रोकने में मदद मिली। क्लार्क (15 रन देकर तीन विकेट) की अगुवाई में न्यू साउथ वेल्स ने समरसेट को सात विकेट पर 111 रन के स्कोर पर रोक दिया और फिर 11.5 ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की।
वे हालाँकि अपनी टीम के क्षेत्ररक्षण के स्तर से खुश नहीं थे। उन्होंने कहा कि अंतिम चार के मैच में उन्हें इस विभाग में सुधार की उम्मीद है।