स्टार क्रिकेटर क्रिस गेल की अनुपस्थिति में वेस्टइंडीज की टीम मंगलवार से ढाका में बांग्लादेश दौरे की शुरुआत ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच से करेगी।
बाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज को इस दौरे से बाहर रखा गया है जिसमें तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और दो टेस्ट शामिल हैं। इस साल के शुरू में विश्व कप के बाद से गेल और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के बीच रिश्तों में खटास चल रही है।
गेल के साथी जहां बांग्लादेश में अभ्यास में जुटे हैं, वहीं यह स्टार खिलाड़ी भारत में ट्वेंटी-20 चैम्पियंस लीग में सर्वाधिक रन जुटाने वाले क्रिकेटरों में दूसरे नंबर पर रहा। उन्होंने रॉयल चैलेंजर बेंगलुरू की तरफ से छह मैचों में 257 रन जोड़े।
बत्तीस वर्षीय गेल ने वेस्टइंडीज के लिए 91 टेस्ट, 228 वनडे और 20 ट्वेंटी-20 मैच खेले हैं और टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम दो तिहरे शतक शामिल हैं, लेकिन कोच ओटिस गिब्सन ने हालांकि इस स्टार बल्लेबाज और शीर्ष आल राउंडर ड्वेन ब्रावो की अनुपस्थिति को ज्यादा तवज्जो नहीं दी और बांग्लादेश में अच्छे प्रदर्शन के लिए अपने युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया।
गिब्सन ने कहा था, ‘‘क्या हमें सीनियर खिलाड़ियों की जरूरत है? मुझे लगता है कि हमें प्रत्येक ऐसा खिलाड़ी चाहिए जो हमारे लिए समर्पित हो।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कुछ लोग सोचेंगे कि हमें उनकी जरूरत है। निश्चित रूप से हमें सीनियर खिलाड़ियों की जरूरत है जो युवाओं के साथ मिलकर खेलने के लिए प्रतिबद्ध हों।’’ गिब्सन ने कहा, ‘‘युवाओं ने इस मौके का फायदा उठाते हुए हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। हम भविष्य के बारे में सोचकर युवा खिलाड़ियों की टीम तैयार कर रहे हैं।’’
ब्रावो को फिट रहने के बाद भी नहीं चुना गया जो चैम्पियंस लीग में चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेले।
मालरेन सैमुअल्स ने इनकी अनुपस्थिति का फायदा उठाते हुए कल बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड एकादश के खिलाफ हुए ट्वेंटी20 अभ्यास मैच में 56 गेंद में नाबाद 102 रन की पारी खेली और मेहमान टीम को 75 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की।
वेस्टइंडीज ने इस ट्वेंटी-20 अभ्यास मैच में निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट पर 195 रन का स्कोर खड़ा किया और फिर घरेलू टीम को छह विकेट पर 120 रन पर रोकर शानदार जीत दर्ज की। (भाषा)