विश्व कप में 'गोल्डन बैट' के लिए होड़ दिलचस्प होती जा रही है और इस होड़ में कई दावेदार शामिल हो गए हैं। विश्व कप में 'गोल्डन बैट' टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी को दिया जाता है और इस बार 'गोल्डन बैट' की होड़ में सात खिलाड़ी शामिल हो चुके हैं।
दिलचस्प तथ्य यह है कि ये सभी सात खिलाड़ी विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुँच चुकी चार टीमों ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के महत्वपूर्ण बल्लेबाजी स्तंभ हैं।
इस होड़ में फिलहाल दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर जैक्स कैलिस और ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर ओपनर मैथ्यू हैडन सबसे आगे चल रहे हैं। कैलिस दक्षिण अफ्रीका का सुपर आठ अभियान खत्म होने तक नौ मैचों में 96.00 के औसत से 480 रन बनाकर सबसे आगे है।
हेडन की ऑस्ट्रेलियाई टीम को सुपर आठ का अपना आखिरी मैच शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है। हैडन इससे पहले तक आठ मैचों में 79.50 के औसत से 477 रन बना चुके हैं। वह न्यूजीलैड के खिलाफ मैच में कैलिस से आगे निकल सकते हैं।
हैडन न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में कैलिस को पीछे छा़ेडने के अलावा एक टूर्नामेंट में 500 रन पूरे करने वाले दूसरे खिलाड़ी भी बन सकते हैं एक विश्व में 500 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड केवल भारत के सचिन तेंडुलकर के नाम है, जिन्होंने एक बार नहीं बल्कि दो बार यह उपलब्धि हासिल की है। सचिन के नाम एक विश्व कप में सर्वाधिक 673 रन बनाने का रिकॉर्ड है।
'गोल्डन बैट' की होड़ में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ग्रीम स्मिथ नौ मैचों में 55.12 के औसत से 441 रन बनाकर तीसरे नंबर पर चल रहे हैं।
न्यूजीलैंड के धुरंधर ऑलराउंडर स्कॉट स्टाइरिस आठ मैचों में 108.75 के औसत से 435 रन बनाकर इस क्रम में चौथे नंबर पर हैं। उन्हें शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपर आठ मैच खेलना है और वह 'गोल्डन बैट' की हा़ेड में चोटी के खिलाड़ियों में शामिल हो सकते हैं।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग आठ मैचों में 82.80 के औसत से 414 रन बनाकर पाँचवे नंबर पर हैं। श्रीलंकाई कप्तान माहेला जयवद्धने नौ मैचों में 51.75 के औसत से 414 रन बनाकर छठे और उनकी टीम के धुरंधर ओपनर सनथ जयसूर्या नौ मैचों में 50.37 के औसत से 403 रन बनाकर सातवें नंबर पर हैं।
सेमीफाइनल तक 'गोल्डन बैट' की होड के लिए स्थिति काफी बदल सकती है और तब बिल्कुल स्पष्ट हो जाएगा कि इसका असली दावेदार कौन होगा।