Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ग्रीनपार्क की टर्निंग पिच से चिंतित नहीं हैं ऑर्थर

Advertiesment
हमें फॉलो करें दक्षिण अफ्रीका मिकी ऑर्थर क्रिकेट टेस्ट
कानपुर (भाषा) , बुधवार, 9 अप्रैल 2008 (19:30 IST)
दक्षिण अफ्रीका के कोच मिकी ऑर्थर ने तीसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट से पहले भारतीयों पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाते हुए कहा कि उनकी टीम मेजबान स्पिनरों के अनुकूल बनाई गई टर्निंग पिच पर अच्छे प्रदर्शन के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

ऑर्थर ने कहा कि अहमदाबाद में दूसरा टेस्ट तीन दिन में निपटने के बाद उनकी टीम ने ऐसी ही पिच की उम्मीद की थी। उन्होंने कहा कि मेजबान टीम के त्रिकोणीय स्पिन आक्रमण का भी उन्हें खौफ नहीं है।

उन्होंने पत्रकारों से कहा कि हमें इस मैच के लिए ऐसी ही पिच मिलने की उम्मीद थी। हम इसके लिए तैयार हैं। हमें इस मैच में भी अच्छे प्रदर्शन की पूरी उम्मीद है।

ग्रीनपार्क की पिच पर थोड़ी घास उगी हुई है। सुबह इसकी कटाई की गई और उम्मीद है कि पिच जल्द ही टूटेगी। तीन मैचों की श्रृंखला में 1- 0 से पीछे चल रही भारतीय टीम के पास इस मैच को जीतने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।

उन्होंने कहा हम हर परिस्थिति के लिए तैयार हैं। हमें लगता है कि भारत तीन स्पिनरों को लेकर उतरेगा। हमारे पास भी दो स्पिनरों को उतारने का विकल्प है लेकिन अभी तक टीम संयोजन को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है।

दक्षिण अफ्रीकी कोच ने कहा कि उनकी टीम के पास भारत को उसकी धरती पर श्रृंखला में हराने का मौका है और उनके खिलाड़ी इसके लिए तैयार हैं।

ऑर्थर ने कहा हमने लंबी बातचीत की है कि जीत कैसे हासिल की जाए। अहमदाबाद की शानदार जीत के बाद हमारे पैर जमीन पर हैं। यह आखिरी चुनौती है और हमें उम्मीद है कि जीत हमारी ही होगी।

पूरे सत्र में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है और इसका अंत श्रृंखला जीतने से बेहतर क्या होगा। उन्होंने कहा कि ऐसे हालात में खेलने के लिए हमने पूरी तैयारी की है। हमें तीन दिन का ब्रेक मिला और हमने आज कड़ा अभ्यास भी किया।

कप्तान अनिल कुंबले के खराब फॉर्म से क्या दक्षिण अफ्रीका को फायदा मिला यह पूछने पर ऑर्थर ने कहा कि वह काफी कठिन प्रतिद्वंद्वी है। वह अपनी धरती पर हारना नहीं चाहेगा लेकिन उस पर कुछ दबाव होगा।

वह अविश्वसनीय क्रिकेटर है और वापसी करेगा। ऑर्थर ने कहा कि उनकी टीम के पास सिर्फ कुंबले ही नहीं बल्कि हर भारतीय गेंदबाज का सामना करने की योजना है। यह पूछने पर कि क्या टॉस की भूमिका अहम होगी ऑर्थर ने कहा टॉस जीतना महत्वपूर्ण होगा।

कई बार यह दुखद होता है कि टास की भूमिका इतनी अहम हो जाती है। हमें खुशी होगी अगर हम टॉस जीते। उन्होंने यह भी साफ किया कि तेज गेंदबाज डेल स्टीन इस मैच के लिए पूरी तरह फिट हो जायेंगे।

उन्होंने कहा स्टीन को मामूली चोट है जो गंभीर नहीं है। वह खेलेगा। टीम में कोई भी अनफिट नहीं है। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल ने कहा कि वह मैच के लिए तैयार हैं और उपमहाद्वीप में खेलने के आदी भी हो गए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi