Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ग्वालियर वनडे की तैयारियों की समीक्षा

Advertiesment
हमें फॉलो करें ग्वालियर भारत-पाकिस्तान
ग्वालियर (वार्ता) , रविवार, 28 अक्टूबर 2007 (18:41 IST)
ग्वालियर में 15 नवम्बर को भारत-पाकिस्तान के बीच प्रस्तावित एक दिवसीय क्रिकेट मैच के लिए चल रही तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं।

मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मैच को लेकर यहाँ केप्टन रूपसिंह स्टेडियम में आयोजन समिति की बैठक भी ली। उन्होंने बैठक में आयोजन संबंधी शेष कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए।

एमपीसीए अध्यक्ष सिंधिया ने बताया कि भारत पाक मैच से पूर्व स्टेडियम सुरक्षा कारणों से सील कर दिया जाएगा1 मैच के टिकट की बिक्री सात नवम्बर से खोली जा रही है।

सिंधिया ने बैठक में मैच के दौरान नियमित विद्युत आपूर्ति के लिए मध्यप्रदेश विद्युत मंडल के मुख्य अभियंता से भी चर्चा की।

बैठक में ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष प्रशांत मेहता, आयोजन सचिव निर्भय वाकलीवाल और आयोजन समिति से जुडे 150 पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi