Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चंडीगढ़ का बोर्ड से अनुरोध

Advertiesment
हमें फॉलो करें चंडीगढ़ का बोर्ड से अनुरोध
चंडीगढ़ (वार्ता) , शुक्रवार, 3 अगस्त 2007 (22:10 IST)
केंद्र शासित क्षेत्र चंडीगढ़ में क्रिकेट संबंधी गतिविधियों को मान्यता देने और यहाँ के क्रिकेटरों को राष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से अनुरोध किया गया है।

चंडीगढ़ के प्रशासक और पंजाब के राज्यपाल जनरल (सेवानिवृत्त) एसएफ रोड्रिग्स ने बीसीसीआई अध्यक्ष शरद पवार को पत्र लिखकर क्रिकेट चंडीगढ़ नाम से गठित संस्था को संबद्ध करने का अनुरोध किया है।

जनरल रोड्रिग्स ने कहा कि चंडीगढ़ प्रशासन ने यहाँ पर क्रिकेट गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए मेरी अध्यक्षता में 'क्रिकेट चंडीगढ़' सोसायटी का गठन किया है। मैं आपसे अनुरोध करता हूँ कि इसे बोर्ड के साथ संबद्ध करके रणजी ट्रॉफी और अन्य टूर्नामेंटों में एक टीम के तौर पर खेलने की अनुमति दी जाए।

उन्होंने कहा कि 'क्रिकेट चंडीगढ़' बोर्ड में मतदान अधिकार और धन हासिल करने के लिए उससे नहीं जुडना चाहता है। हमारा एकमात्र उद्देश्य यह है कि यहाँ के खिलाड़ियों को पहचान और प्रतिभा दिखाने का मौका मिले।

गौरतलब है कि चंडीगढ़ की क्रिकेट संस्था को मान्यता देने का सवाल गत दो दशकों से स्थगित है। फिलहाल यहाँ पर तीन क्रिकेट संस्थाएँ हैं, जिनमें से एक पंजाब क्रिकेट संघ और एक हरियाणा क्रिकेट संघ से जुड़ी हुई है। तीसरी संस्था की कमान कर्नल अजीत सिंह के हाथों में है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi