चमत्कार की उम्मीद करना अनुचित-यूसुफ
कराची , शनिवार, 16 जनवरी 2010 (15:21 IST)
विवादों में घिरे कप्तान मोहम्मद यूसुफ को लगता है कि अनुभवहीन और युवा पाकिस्तानी टीम से टेस्ट क्रिकेट में चमत्कारी परिणाम की उम्मीद करना अनुचित है।‘द न्यूज’ के मुताबिक यूसुफ ने होबार्ट से कहा कि टीम से लोगों की उम्मीदें गलत हैं और उन्हें अब सचाई का सामना करना चाहिए।ऑस्ट्रेलिया से तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला गँवा चुकी पाकिस्तान टीम के कप्तान ने कहा कि अगर आपको इस टीम से कुछ उम्मीदें हैं तो आपकी उम्मीदें गलत हैं। आपको देखना होगा कि हम कहाँ खेल रहे हैं और कौन सी टीम खेल रही है। आपको यह दिमाग में रखना होगा। हमारी टीम में कई विश्व स्तरीय खिलाड़ी नहीं है। आप टीम से यहाँ आकर ऑस्ट्रेलिया जैसी शीर्ष टीम को हराने की उम्मीद कैसे कर सकते हो। (भाषा)