Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चावला का धमाल, भारत ए जीता

Advertiesment
हमें फॉलो करें चावला का धमाल, भारत ए जीता
हरारे (वार्ता) , शनिवार, 28 जुलाई 2007 (18:49 IST)
लेग स्पिनर पीयूष चावला की बेहतरीन गेंदबाजी की मदद से भारत ए ने जिम्बाब्वे ए को शुक्रवार को यहाँ चार दिवसीय क्रिकेट मैच के आखिरी दिन नौ विकेट से हरा दिया।

जिम्बाब्वे ए की टीम अपनी दूसरी पारी में 216 पर आउट हो गई और भारत ए को सिर्फ 65 रन का लक्ष्य मिला, मेहमान टीम ने सिर्फ रॉबिन उथप्पा (7) खोया और 69 रन बनाकर मैच जीत लिया।

चावला ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए बेहद किफायती गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 21.1 ओवरों में सिर्फ 30 रन देकर चार खिलाड़ियों को आउट किया। उन्होंने पहली पारी में भी चार विकेट लिए थे और भारत ए के 489 के जवाब में जिम्बाब्वे ए 338 रन पर आउट हो गया था।

चावला ने तीसरे विकेट के लिए 108 रन की साझेदारी करने वाले वुसी सिबांदा (69) और तातेन्दा ताइबू (40) को आउट कर जिम्बाब्वे ए को दोहरा झटका दिया, जिससे मेजबान टीम नहीं उबर सकी, इसके अलावा उन्होंने एलटन चिगुम्बुरा (30) और एमपोफू (3) को भी आउट किया।

वीआरवी सिंह और राजेश पवार ने दो-दो विकेट लिए, इरफान पठान 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 30 गेंदों पर 39 रन बना कर नाबाद रहे। रोहित शर्मा ने 3 चौकों के साथ 16 रन बनाए और वह भी अंत तक आउट नहीं हुए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi