Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चुनौती के लिए तैयार हैं अशरफुल

Advertiesment
हमें फॉलो करें चुनौती के लिए तैयार हैं अशरफुल
ढाका (भाषा) , रविवार, 3 जून 2007 (16:12 IST)
बांग्लादेश के नए कप्तान मोहम्मद अशरफुल ने कहा कि राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को नई ऊँचाईयों तक पहुँचाने के उनके सपने के आड़े उनकी उम्र नहीं आएगी।

22 बरस के मध्यक्रम के इस बल्लेबाज ने कहा मैं युवा हो सकता हूँ, लेकिन मैं पिछले छह साल से टेस्ट क्रिकेट खेल रहा हूँ। मैंने राष्ट्रीय लीग में भी दो साल तक अपनी टीम की अगुवाई की है।

उन्होंने कहा मुझे लगता है कि सफल कप्तान बनने के लिए उम्र कोई अड़चन नहीं होती। कुछ खिलाड़ियों ने मुझसे भी कम उम्र में अपनी राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व किया है।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कल यह कहते हुए अशरफुल को राष्ट्रीय टीम का कप्तान बनाया था कि वह देश के क्रिकेट में नया अध्याय लिखेंगे और उनमें सफल कप्तान बनने की क्षमता है।

अशरफुल ने कहा मैं बता नहीं सकता कि जब बोर्ड द्वारा मुझे बांग्लादेश टीम का नया कप्तान बनाने की बात मैंने सुनी तो मैं कितना खुश हुआ। अपने देश की अगुवाई करना गर्व की बात है और इससे मेरे जीवन का सबसे बड़ा सपना साकार हुआ है।

उन्होंने कहा मैं चुनौती के लिए तैयार हूँ। सुमन भाई (पूर्व कप्तान हबीबुल बशर) ने बांग्लादेश टीम को काफी सफलता दिलाई। मैं इसे जारी रखते हुए देश के लिए गौरव के और लम्हें संजोना चाहता हूँ।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi