चेन्नई की नजरें सेमीफाइनल पर
चेन्नई , शनिवार, 1 अक्टूबर 2011 (17:42 IST)
गत चैम्पियन चेन्नई सुपरकिंग्स टीम रविवार को यहां त्रिनिदाद और टोबैगो के खिलाफ जीत के साथ चैम्पियन्स लीग ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के करीब पहुंचना चाहेगी जबकि वेस्टइंडीज की टीम की नजरें टूर्नामेंट में पहली जीत पर टिकी होंगी।
अब तक एक मैच में जीत और एक में हार का सामना करने वाली चेन्नई की टीम चाहेगी कि अपने अगले दो मैच जीतकर आसानी से अंतिम चार में जगह बना ले।मुंबई इंडियन्स और केप कोबराज के बीच शुक्रवार को बेंगलुरु में मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद ग्रुप ए में अब भी सभी टीमों के पास अंतिम चार में जगह बनाने का मौका है।मुंबई की टीम टूर्नामेंट में सचिन तेंडुलकर, रोहित शर्मा और मुनाफ पटेल जैसे अहम खिलाड़ियों के बिना उतरी है लेकिन इसके बावजूद वह चेन्नई सुपरकिंग्स तथा त्रिनिदाद और टोबैगो के खिलाफ जीत दर्ज करने में सफल रही। केप कोबराज के खिलाफ मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद टीम पांच अंक के साथ अपने ग्रुप में शीर्ष पर है।चेन्नई के दो मैचों में एक हार और एक जीत से दो अंक हैं और टीम को अंतिम चार में जगह बनाने के लिए अपने बाकी बचे दोनों लीग मैच जीतने होंगे।चेन्नई की टीम अगर दोनों मैचों में जीत दर्ज करती है तो उसके छह अंक हो जाएंगे जबकि मुंबई की टीम जीतने पर सात अंक के साथ सेमीफाइनल में जगह पक्की कर लेगी।अपने प्रमुख खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही मुंबई इंडियन्स जैसी टीम से हारना महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली गत आईपीएल चैम्पियन चेन्नई की टीम के लिए सदमे की तरह था। टीम को अच्छी फॉर्म में चल रहे ड्वेन ब्रावो और माइक हसी से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।सुपरकिंग्स को घरेलू सरजमीं पर खेलने का फायदा मिल सकता है। चेन्नई ने अपने घरेलू मैदान पर पिछले 10 में से नौ मैच जीते हैं। वेस्टइंडीज की टीम भी काफी अच्छी फॉर्म में नहीं है जिससे मेजबान टीम की नजरें एक और जीत पर टिकी होंगी।डेरेन गंगा की अगुआई वाली त्रिनिदाद और टोबैगो की टीम को परिस्थितियों से सामंजस्य बैठाने में परेशानी हो रही है। टीम इसके अलावा कीरोन पोलार्ड (मुंबई इंडियन्स के साथ) और ब्रावो (चेन्नई के साथ) जैसे अपने अहम खिलाड़ियों के बिना उतरी है।त्रिनिदाद और टोबैगो ने हालांकि दोनों मैच काफी करीबी अंतर से गंवाए हैं और उसे चुका हुआ नहीं माना जा सकता। एड्रियन बराथ और आलराउंडर डेरेन ब्रावो जैसे खिलाड़ी मैच का पासा पलटने में सक्षम हैं और टीम को इनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। (भाषा)