चैंपियंस लीग के लिए लैंगर तैयार
हैदराबाद (भाषा) , बुधवार, 7 अक्टूबर 2009 (12:03 IST)
समरसेट काउंटी क्रिकेट क्लब के कप्तान जस्टिन लैंगर ने कहा है कि चैम्पियंस लीग में पहला ही मैच आईपीएल टू विजेता डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ खेलकर बाकी मैचों के लिए के लिए उनकी तैयारी पुख्ता हो जाएगी।समरसेट और ससेक्स ने चैम्पियंस लीग के लिए इंग्लैंड से क्वालिफाई किया है। लैंगर ने कहा कि मुझे खुशी है कि पहले ही मैच में डेक्कन चार्जर्स से टक्कर होगी। वे आईपीएल चैम्पियन हैं। इससे साबित हो जाएगा कि हम कितने पानी में हैं। हमने काउंटी क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है जिससे हमारा आत्मविश्वास चरम पर है।उन्होंने कहा कि दबाव के हालात में अच्छा प्रदर्शन करना ही सफलता की कुंजी होगी। समरसेट का पहला मैच शनिवार को एडम गिलक्रिस्ट की अगुवाई वाली डेक्कन चार्जर्स टीम से खेलना है।