चैपल से इत्तेफाक नहीं रखते लिली
चेन्नई , शनिवार, 30 जनवरी 2010 (09:38 IST)
ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज डेनिस लिली भारत के नंबर एक टेस्ट टीम के दर्जे पर अपने पूर्व कप्तान इयान चैपल के बयान से सहमत नहीं हैं और उनका कहना है कि ऐसा कोई कारण नहीं है कि भारत इस रैंकिंग पर बरकरार नहीं रह सके।लिली ने एमआरएफ पेस फाउंडेशन में कहा कि मैं इयान चैपल से सहमत नहीं हूँ कि भारत टेस्ट क्रिकेट में अपना नंबर एक का स्थान बरकरार नहीं रख सकता।उन्होंने कहा कि मुझे कोई कारण नजर नहीं आता कि भारत अपना स्थान बरकरार नहीं रख पाए। फिलहाल भारत का आक्रमण संतुलित है। कभी-कभी सारा मामला सिर्फ तेज गेंदबाजी ही नहीं होता।ऑस्ट्रेलिया के पास भी एक विशेषज्ञ गेंदबाज की कमी है, जो काफी तेज गेंद कर सके। डेल स्टेन को छोड़कर काफी गेंदबाज नहीं हैं तो काफी तेज गेंद फेंक सके और स्विंग तथा सीम के साथ भी काम कर सकें।चैपल ने हाल में कहा था कि भारत के पास लंबे समय तक शीर्ष पर रहने के संसाधन नहीं हैं लेकिन लिली चैपल से सहमत नहीं हैं और उन्होंने कहा कि पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव इस बात का बेहतरीन उदाहरण हैं कि हालातों का फायदा उठाने में सफल रहने पर एक तेज गेंदबाज क्या कर सकता है। (भाषा)