Ahilya bai holkar jayanti

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चैम्पियन्स लीग ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट लांच

Advertiesment
हमें फॉलो करें चैम्पियन्स लीग ट्वेंवी 20 टूर्नामेंट दक्षिण अफ्रीका
जोहानसबर्ग , बुधवार, 11 अगस्त 2010 (15:08 IST)
चैम्पियन्स लीग ट्वेंवी-20 टूर्नामेंट का दूसरा टूर्नामेंट कल देर रात यहाँ रंगारंग समारोह के बीच लांच किया गया जिसमें क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के चोटी अधिकारियों और महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन सहित चोटी के खिलाड़ियों ने शिरकत की।

सीएसए अध्यक्ष डॉ. नयोका, सचिव गेराल्ड मजोला और चैम्पियन्स लीग टी20 के सीईओ सुंदर रमन ने 60 लाख डॉलर इनामी ट्वेंटी-20 कर ट्रॉफी का अनवरण किया। इस टूर्नामेंट का आयोजन पहली बार दक्षिण अफ्रीका में किया जा रहा है।

इस मौके पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी जीन पाल डुमिनी, अल्वीरो पीटरसन, एल्बी मोर्कल, वेन पार्नेल और मखाया एनटिनी भी मौजूद थे। रमन ने कहा कि भविष्य में भी भारत की तीन टीमें टूर्नामेंट में शिरकत करती रहेंगी जबकि दो अन्य संस्थापक सदस्यों ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से दो-दो टीमें हिस्सा लेंगी।

उन्होंने कहा कि हमारा ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स के साथ 10 साल का अनुबंध है। मैचों की संख्या 23 ही रहेगी लेकिन टीमों की संख्या बढ़ाना चैम्पियन्स लीग टी20 परिषद का फैसला है। भविष्य के टूर्नामेंटों में भी भारत की तीन जबकि दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया प्रत्येक से दो टीमें शिरकत करती रहेंगी। अन्य टीमों को आमंत्रण आधार पर बुलाया जाएगा।

डॉ. नयोका ने कहा कि वैश्विक टूर्नामेंट के आयोजन की दक्षिण अफ्रीका की क्षमता को देखते हुए यह टूर्नामेंट भी सफल रहेगा। उन्होंने कहा कि हमने साबित कर दिया है कि दक्षिण अफ्रीका में वैश्विक टूर्नामेंटों के आयोजन की क्षमता है और इसलिए इस टूर्नामेंट की सफलता पर भी किसी को किसी प्रकार का संदेह नहीं होना चाहिए। यहाँ इस टूर्नामेंट के आयोजन से हम खुश हैं।

इस बीच आयोजकों ने घोषणा की कि दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर जैक्स कैलिस, न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रोस टेलर और ऑस्ट्रेलिया के कैमरून व्हाइट बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर की ओर से खेलेंगे क्योंकि टीम ने इनकी घरेलू टीमों क्रमश: दक्षिण अफ्रीका की वॉरियर्स, न्यूजीलैंड की सेंट्रल स्टैग्स और आस्ट्रेलिया की विक्टोरिया बुशरेंजर्स को दो-दो लाख डॉलर का भुगतान कर दिया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi