Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जज्बा कायम रखेगा भारत:धोनी

Advertiesment
हमें फॉलो करें महेन्द्रसिंह धोनी
चेन्नई (वार्ता) , गुरुवार, 11 दिसंबर 2008 (10:33 IST)
टीम इंडिया के कप्तान महेंद्रसिंह धोनी ने कहा कि मुंबई आतंकी हमलों के मद्देनजर कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बावजूद इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सिरीज में भारत जीत का अपना जज्बा बरकरार रखेगा।

धोनी ने गुरुवार से यहाँ शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सुरक्षा चिंताओं का उनकी टीम पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि हमें इस सिरीज में उसी जज्बे के साथ खेलने की जरूरत है, जिसका प्रदर्शन हमने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सिरीज और उसके पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था।

उन्होंने कहा कि भारत इस सिरीज में भी जीत के अपने सिलसिले के कायम रखना चाहेगा, जिससे इस साल का अंत शानदार अंदाज में हो। इस सिरीज में भारत और इंग्लैंड के बीच दो टेस्ट मैच खेले जाने हैं।

धोनी से जब इंग्लैंड के खिलाफ अपनाई जाने वाली रणनीति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा ‍कि मैं इस बारे में कोई जानकारी नहीं दे सकता, लेकिन इतना जरूर है कि हम जीत के साथ साल का शानदार समापन करना चाहते हैं।

भारतीय कप्तान के अनुसार हम इस बात से वाकिफ हैं कि ऑस्ट्रेलिया की तुलना में इंग्लैंड के पास बेहतर गेंदबाजी आक्रमण है, लेकिन हमारे बल्लेबाज भी उनसे निपटने के लिए एकदम तैयार हैं। बल्लेबाजी के दौरान टीम को अच्छी शुरुआत और फिर मध्यक्रम में एक बढ़िया साझेदारी की जरूरत होती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi