न्यूजीलैंड को शिकस्त देकर विश्व कप के फाइनल में जगह बनाने वाली श्रीलंकाई टीम के कप्तान महेला जयवर्द्धने ने इस जीत का श्रेय जहाँ पूरी टीम को दिया वहीं कीवी कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग ने अंतिम दस ओवर में खराब गेंदबाजी को हार का कारण बताया।
इस मैच में नाबाद 115 रन बनाने वाले जयवर्द्धने ने कहा हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं और उसका लुत्फ ले रहे हैं। सिर्फ बेसिक्स पर ध्यान दिया जा रहा है।
श्रीलंकाई कप्तान ने कहा हम जानते थे कि यह बड़ा मंच है, लेकिन हमने दिमाग में सिर्फ यह रखा कि यह भी एक क्रिकेट मैच है। न्यूजीलैंड के खिलाफ यह एक मुश्किल मैच था, लेकिन हम कामयाब रहे।
विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में मैन ऑफ द मैच का खिताब से नवाजे गए जयवर्द्धने ने कहा मैं बहुत खुश हूँ। हालाँकि मेरे दिमाग में शतक नहीं था, लेकिन मैं सिर्फ 50 ओवर खत्म होने तक पिच पर मौजूद रहना चाहता था। गेंद बल्ले पर आई और मैदान का छोटा होना भी फायदेमंद रहा।
फाइनल मैच किस टीम के खिलाफ खेलना चाहेंगे, इस पर उन्होंने कहा इस स्तर पर आपको किसी भी टीम से भिड़ने के लिए तैयार रहना होगा और लड़के यह बात भलीभाँति तौर पर जानते हैं।
श्रीलंका 28 अप्रैल को खिताबी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से भिड़ेगा।