Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जयवर्धने को श्रीसंथ की आक्रामकता पसंद

Advertiesment
हमें फॉलो करें महेला जयवर्धने
मुंबई , मंगलवार, 12 अप्रैल 2011 (23:44 IST)
आम धारणा के विपरीत कोच्चि टस्कर्स केरल के कप्तान महेला जयवर्धने की इच्छा है कि श्रीसंथ मैदान पर चिर परिचित आक्रामकता लेकर ही उतरे जिसमें वह बेहतर प्रदर्शन करता है।

जयवर्धने ने कहा कि उनकी टीम इस तुनकमिजाज गेंदबाज की आक्रामकता को दबाना नहीं चाहेगी। कोच्चि का सामना बुधवार को नवी मुंबई के डी वाय पाटिल मैदान पर सहारा पुणे वारियर्स से होगा।

उन्होंने कहा कि श्रीसंथ तभी अच्छा प्रदर्शन करते हैं, जब वह आक्रामक रहे। उनसे आक्रामकता छीन ली जाए तो हो सकता है कि वह अच्छा नहीं खेल पाए। वह काफी आक्रामक है लेकिन पिछले एक साल में उसके तेवर काफी नम्र हुए हैं। यही वजह है कि वह विश्वकप की भारतीय टीम का हिस्सा बने।

जयवर्धने ने कहा कि हम चाहते हैं कि वह आक्रामक रहे। उसके जैसे खिलाड़ी का टीम में होना जरूरी है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पिछले 20 बरस में इससे भी उग्र खिलाड़ी हमने देखे हैं और मुझे नहीं लगता कि श्रीसंथ का रवैया खेल के लिए नुकसानदेह है। वह यदि अपनी आक्रामकता पर थोड़ा काबू रखे तो कोच्चि और भारत के लिए बेहद सफल हो सकता है और वह सही दिशा में बढ़ रहा है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi