Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जवाब देने को तैयार हैं गावस्कर

Advertiesment
हमें फॉलो करें जवाब देने को तैयार हैं गावस्कर
एडीलेड (भाषा) , रविवार, 27 जनवरी 2008 (18:17 IST)
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मुख्य कार्यकारी यदि मैच रेफरी माइक प्रॉक्टर की आलोचना करने के लिए सुनील गावस्कर से स्पष्टीकरण माँगते हैं तो यह पूर्व भारतीय कप्तान खुद का बचाव करने के लिए तैयार है।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार मार्च में होने वाली आईसीसी कार्यकारी बोर्ड की बैठक में गावस्कर से अपने कड़े रवैये के लिये स्पष्टीकरण देने के लिए कहा जाएगा। रिपोर्टों के अनुसार आईसीसी के मुख्य कार्यकारी मैलकम स्पीड और क्रिकेट मैनेजर डेव रिचर्डसन ने भी इस मसले पर गावस्कर से बात की है।

गावस्कर ने कुछ दिन पहले समाचार पत्र में लिखे एक कालम में हरभजनसिंह पर विवादास्पद सिडनी टेस्ट के दौरान नस्लीय टिप्पणी करने के आरोप में तीन टेस्ट मैच का प्रतिबंध लगाने के प्रॉक्टर के फैसले पर सवाल उठाए थे।

गावस्कर ने कहा कि वह नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट प्रेमी जानना चाहते हैं कि प्राक्टर ने सुनवाई के दौरान एक गोरे व्यक्ति की बात को एक भूरे व्यक्ति की बात से अधिक तवज्जो क्यों दी।

प्राक्टर ने एंड्रयू साइमंड्स के इस दावे को सही ठहराया कि हरभजन ने उन्हें 'बंदर' कहा था। उनके दो साथियों ने इसका समर्थन किया था जबकि सचिन तेंडुलकर ने ऑस्ट्रेलियाई दावों को गलत करार दिया था।

उसके बाद से ही गावस्कर की आलोचना हो रही है लेकिन इस पूर्व कप्तान ने कहा कि उन्होंने वही लिखा जो क्रिकेट प्रेमी जानना चाहते थे।

उन्होंने कहा क‍ि मैंने किसी भी स्तर पर किसी को नस्लीय नहीं कहा। मैंने उस बारे में लिखा जिसके बारे में क्रिकेट प्रेमी जानना चाहते थे। यह जरूरी नहीं है कि इस मसले पर वह मेरे विचार थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi