Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जहीर-कुंबले ने 'जीत' की थाली परोसी

भारत दूसरे टेस्ट को जीतने से 63 कदम दूर

Advertiesment
हमें फॉलो करें जहीर-कुंबले ने 'जीत' की थाली परोसी
नॉटिंघम (वेबदुनिया न्यूज) , मंगलवार, 31 जुलाई 2007 (10:13 IST)
ॉटिंघम में भारतीय क्रिकेट टीम एक नया इतिहास रचने जा रही है। जहीर खान की कहर बरपाती गेंदबाजी के बाद अनिल कुंबले की फिरकी ने कमाल दिखाया और इंग्लैंड की दूसरी पारी 355 रनों पर समेट दी। जहीर ने दोनों पारियों में कुल 9 और कुंबले ने 6 विकेट झटके औभारलिए 'जीजमीन' तैयादी

चौथे दिन के खेल में जब कुछ मिनटों का समय बाकी था, तब भारतीय टीम जीत के लिए 73 रनों के लिए मैदान में उतरी। खेल खत्म होने के समय भारत ने बिना कोई विकेट खोए 10 रन बना लिए थे।

दिनेश कार्तिक और वसीम जाफर क्रीज पर हैं। पाँचवें दिन भारत को फकत 63 रनों की दरकार है औबननमेकोदिक्कनहीआनचाहिए

इंग्लैंड की पारी का आकर्षण कप्तान माइकल वॉन का शतकीय प्रहार (124) रहा। यही नहीं, उन्होंने चौथे विकेट के लिए कॉलिंगवुड को साथ लेकर 170 गेंदों में 112 रन जोड़े। नतीजे में मेजबान टीम पारी की शर्मनाक हार से बच गई।

वॉन के अलावा पॉल कॉलिंगवुड ने 63, स्ट्रास ने 55, कुक ने 23 और साइडबॉटम ने नाबाद 25 रन बनाए। जहीर खान ने अपनी स्विंग गेंदबाजी का कमाल दिखाते हुए 27 ओवरों में 75 रन देकर 5 और कुंबले ने 104 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।

एक अरसे बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों के चेहरों पर विजयी मुस्कान देखने को मिल रही है। गेंदबाजों ने अपने जलवे दिखाए और क्षेत्ररक्षकों ने कमाल की फील्डिंग की। यही कारण है कि हर खिलाड़ी जोश से भरा दिखाई दे रहा था।

इंग्लैंड ने पहली पारी में 198 और दूसरी पारी में 355 रन बनाए, जबकि भारतीय पारी 481 रनों पर समाप्त हुई थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi