भारत के बाऐँ हाथ के तेज गेंदबाज जहीर खान को आज प्रकाशित विज्डन क्रिकेटर्स आलमनैक में वर्ष के पाँच क्रिकेटरों में शामिल किया गया है।
क्रिकेट इतिहास के इसे सबसे पुराने और प्रतिष्ठित सम्मान माने जाने वाले 'विज्डन क्रिकेटर ऑफ द ईयर' में हर साल पाँच क्रिकेटर चुने जाते हैं।
इस बार विज्डन ने जहीर के अलावा वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपाल और ओटिस गिब्सन तथा इंग्लैंड के इयान बेल और रियान साइडबॉटम को इसके लिए चुना है।
गिब्सन अभी इंग्लैंड के गेंदबाजी कोच हैं। इन सभी को पिछले इंग्लिश सत्र में उनके प्रदर्शन के आधार पर यह सम्मान दिया गया है।
जहीर से पहले इस सूची में स्थान बनाने वाला आखिरी भारतीय खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण था जिन्हें 2002 में एंडी फ्लावर एडम गिलक्रिस्ट जैसन गिलेस्पी और डेमियन मार्टिन के साथ विज्डन क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया था।
जहीर ने विशेषकर वूस्टरशायर की तरफ से खेलते हुए काफी प्रभावशाली प्रदर्शन किया। इस बीच दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज जाक कालिस को 2007 का दुनिया का अग्रणी क्रिकेटर चुना गया।