Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जीत की लय बरकरार रखनी होगी

Advertiesment
हमें फॉलो करें जीत की लय बरकरार रखनी होगी
नॉटिंघम (भाषा) , मंगलवार, 31 जुलाई 2007 (22:16 IST)
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मिली जीत को विशेष करार देते हुए सचिन तेंडुलकर ने कहा कि जब टीम तीसरा टेस्ट मैच खेलेने उतरेगी तो जीत की लय कायम रखना महत्वपूर्ण होगा।

तेंडुलकर ने कहा तीसरा टेस्ट मैच अब काफी महत्वपूर्ण हो गया है। सबकी नजरें इस मैच पर टिकी हुई हैं। भारत की बेहतरीन बल्लेबाजी के बाद तेंडुलकर ने कहा कि लॉर्ड्स में जो कुछ भी हुआ, उसके बाद शीर्ष बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया।

उन्होंने कहा हमने योजना बनाई थी कि जल्द विकेट नहीं गवाएंगे और अच्छी साझेदारियां करने का प्रयास करेंगे। गेंद काफी सीम ले रही थी और हमें पता था 15 से 20 ओवर तक ऐसा होगा। गेंद स्विंग भी हो रही थी लेकिन पिच पर पड़ने के बाद अधिक मूव नहीं कर रही थी।

कप्तान राहुल द्रविड़ के साथ 97 और सौरव गांगुली के साथ 96 रन जोड़ने वाले तेंडुलकर ने कहा हमें पता था कि अगर हम विकेट पर टिके रहेंगे तो काफी रन जोड़ सकते है। पहली पारी में सलामी बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और वसीम जाफर ने भी पहले विकेट के लिए 147 रन जोड़े थे।

अंपायर साइमन टफेल के गलत निर्णय के कारण शतक से वंचित रहे तेंडुलकर इस जीत को विशेष करार दिया क्योंकि यह काफी लंबे समय बाद मिली है।

तेंडुलकर ने कहा यह काफी विशेष और महत्वपूर्ण है। विशेषकर विश्व कप में जो हुआ उसके बाद। उन्होंने इस जीत को हेडिंग्ले में पाँच साल पहले और एडिलेड में 2004 में मिली जीत के समकक्ष रखा।

तेंडुलकर ने सौरव गांगुली की 79 रन की पारी की तारीफ करते हुए उन्हें बेहतरीन खिलाड़ी बताया। उन्होंने कहा वह काफी सहज लग रहे थे। मेरी नजर में वह बेहतरीन खिलाड़ी हैं। उनको खेलते हुए देखना सुखद अनुभव है। मैंने उनसे कई बार बंगाली में बात की, जिससे दबाव कम करने में मदद मिली।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi