जीत हमें टूर्नामेंट में लय प्रदान करेगी-रहाणे
फतुल्लाह , गुरुवार, 27 फ़रवरी 2014 (16:05 IST)
फतुल्लाह। भारत ने अपने एशिया कप अभियान की शुरुआत मेजबान बांग्लादेश पर आसान जीत से की और प्रतिभाशाली बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने कहा कि यह जीत उनकी टीम को टूर्नामेंट में लय प्रदान करेगी।रहाणे ने मैच के बाद कहा कि निश्चित रूप से यह जीत हमारे लिए काफी अहम है। श्रृंखला के शुरू होने से पहले यह लय अच्छी है और हम आगामी मैचों में भी इसे जारी रखने की उम्मीद करेंगे। मैं सचमुच खुश हूं कि हम कुल मिलाकर अच्छा खेले।रहाणे ने 73 रन की पारी खेली और कप्तान विराट कोहली (136) के साथ 213 रन की साझेदारी निभाई जिससे भारतीय टीम ने 280 रन के लक्ष्य का पीछा किया।उन्होंने कहा कि हमने अच्छा क्रिकेट खेला, यहां तक कि गेंदबाजों ने अंतिम 5 ओवरों में अच्छा प्रदर्शन किया। मुझे लगता है कि इसका श्रेय पूरी टीम को जाना चाहिए और विराट ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। भारत ने बुधवार को यहां बांग्लादेश को 6 विकेट मात दी जिससे टीम पिछले 8 वनडे के बाद जीत हासिल करने में सफल रही।न्यूजीलैंड में वनडे में अपनी हालिया खराब फॉर्म के बाद भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने पर रहाणे ने खुशी व्यक्त की।यह पूछने कि पिछले 5 वनडे में लगातार असफलता से क्या वे दबाव में थे? तो रहाणे ने कहा कि सच कहूं तो मैं बीते समय के बारे में नहीं सोच रहा था। मैं रिलैक्स था और सिर्फ अपना खेल खेलना चाहता था। रहाणे ने कहा कि मैं न्यूजीलैंड में अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था, लेकिन उन शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पा रहा था। लेकिन मैंने न्यूजीलैंड में अंतिम टेस्ट पारी में शतक जड़ा इसलिए बल्लेबाजी के दौरान मैं आत्मविश्वास से भरा था। मेरी योजना शुरू में समय लेकर फिर अपने शॉट खेलने की थी। यही चीज कारगर रही।उन्होंने कहा कि मैं क्रीज पर थोड़ा समय बिताना चाहता था, क्योंकि विकेट थोड़ा धीमा था और शुरू में शॉट खेलना आसान नहीं था। इस विकेट पर शॉट चयन भी महत्वपूर्ण था। मैं खुद से कह रहा था, ‘अंत तक खेलते रहो और देखते हैं क्या होता है’, यह सचमुच ठीक रहा।यह पूछने पर कि उन्होंने और कोहली ने अपनी साझेदारी को कैसे आगे बढ़ाया? तो रहाणे ने कहा कि शुरू में शॉट खेलना आसान नहीं था, गेंद नीची रह रही थी। पिच पर कुछ अजीब-सा उछाल था। हम शुरू में सीधा खेलने की योजना बना रहे थे और बाद में हमने शॉट खेले। निश्चित रूप से विराट ने मौकों का फायदा उठाया। (भाषा)