Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जीवन के सबसे मुश्किल दौर में मलिक!

हमें फॉलो करें जीवन के सबसे मुश्किल दौर में मलिक!
कराची , सोमवार, 24 जनवरी 2011 (10:39 IST)
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने स्वीकार किया है कि अगले महीने होने वाले विश्वकप के लिए टीम में जगह नहीं मिलने के बाद वह अपने जीवन के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं।

घरेलू कायदे आजम ट्रॉफी में चार शतक के साथ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शामिल होने के बावजूद मलिक को राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने टीम में जगह नहीं दी। उन्होंने कहा, ‘पिछले कुछ महीनों से समय अच्छा नहीं रहा है।’

मलिक ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘यह मुश्किल तौर है और बिना किसी विश्वसनीय कारण के विश्वकप के लिए अनदेखी होना काफी निराशाजनक है।’ अगले महीने 29 बरस के होने वाले मलिक ने पाकिस्तान की ओर से 32 टेस्ट, 32 ट्वेंटी-20 और 192 एकदिवसीय मैच खेले हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi