जॉनसन रैंकिंग में दूसरे स्थान पर
तेज गेंदबाज ईशांत टॉप 20 में
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में 12 विकेट चटकाने वाले ऑस्ट्रेलिया के बाएँ हाथ के तेज गेंदबाज माइकल जॉनसन एक पायदान उपर चढ़कर रिलायंस मोबाइल आइसीसी प्लेयर टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीकी डेल स्टेन के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आ गए हैं जबकि भारत के इशांत शर्मा दो स्थान के लाभ लेकर चोटी के बीस गेंदबाजों में शामिल हो गए हैं।
बल्लेबाजों में वेस्टइंडीज के मध्यक्रम के बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपाल ने पाकिस्तान के यूनुस खान को पीछे छोड़ते एक बार फिर चोटी पर स्थान हासिल कर लिया है।
भारत के गौतम गंभीर नौवें स्थान पर बरकरार हैं, जबकि उनके साथी सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग और सचिन तेंडुलकर एक-एक स्थान नीचे खिसककर क्रमश: 12वें और 18वें स्थान पर हैं।
श्रीलंका के महान आफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन गेंदबाजी रैंकिंग में सबसे आगे है जबकि भारत के हरभजनसिंह छठे और जहीर खान 12वें स्थान पर बने हुए हैं। टीम रैंकिंग में इंग्लैंड की टीम एक स्थान नीचे छठे और वेस्टइंडीज सातवें स्थान पर काबिज है।
भारतीय टीम तीसरे स्थान पर हैं और यदि ऑस्ट्रेलिया की टीम दक्षिण अफ्रीका को तीसरे टेस्ट मैच में भी हरा देती है तो महेंद्रसिंह धोनी की टीम दूसरे नंबर पर पहुँच जाएगी।